दरभंगा: बिहार के दरभंगा में प्रस्तावित एम्स के निर्माण पर अपडेट आया है। दरभंगा में शोभन एम्स का डिजाइन इस माह के अंत तक फाइनल हो जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एम्स का डिजाइन फाइनल करने के लिए विशेषज्ञों की कमेटी बना दी है। विशेषज्ञ कमेटी मरीजों की सुविधा और अन्य सभी पहलुओं का अध्ययन करते हुए डिजाइन फाइनल करेगी। एम्स के लिए पहले डिजाइन बनाई गई थी। लेकिन अब यहां जमीन नीची होने के कारण डिजाइन बदली जा रही है। फाइनल डिजाइन स्वास्थ्य मंत्रालय को मिलने के बाद निर्माण शुरू होगा।
इसके पहले अस्पताल निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी होगी। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद शोभन एम्स का शिलान्यास हो जाएगा। दरभंगा के शोभन में एम्स का निर्माण कराना केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। शोभन एम्स की जमीन को लेकर मामला लंबे समय तक फंसा रहा था। केंद्र और राज्य में अलग गठबंधन की सरकार रहने पर एम्स के निर्माण की दिशा में गतिरोध भी बने रहे। अब जबकि केंद्र और राज्य में एक ही गठबंधन की सरकार है, तो इसके निर्माण की दिशा में कार्रवाई तेज हुई है।
12 फरवरी को दरभंगा के शोभन में एम्स के लिए स्थल निरीक्षण करने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव अपनी टीम के साथ आए थे। उनके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव और सचिव सहित सीनियर अधिकारी भी थे। यहां एम्स की जमीन को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों के बीच चर्चा हुई थी। उस वक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि दरभंगा के शोभन में ही एम्स का निर्माण किया जाए। राज्य सरकार शोभन में प्रस्तावित एम्स की जमीन तक मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में काम कर रही है।
Be First to Comment