Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर के कटरा में पेड़ से ल’टकी मिली व्या’पारी की ला’श

कटरा थाना की पहसौल पंचायत स्थित सिंघवारी में खैनी व्यापारी की ला’श पेड़ से लट’की मिली। आशंका है कि ह’त्या कर ला’श बगीचे में पेड़ से ल’टका दी गई। कारोबारी की ला’श घर से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर थी। गुरुवार सुबह शौच के लिए गए ग्रामीण ने ला’श देख गांव वालों को सूचना दी। मृत कारोबारी गांव के सिकंदर राय के पुत्र दिलीप राय (25) थे।

घ’टना की सूचना जंगल में आग की तरह फैली और मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। घट’ना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सिकन्दर कुमार, इंस्पेक्टर मिथलेश झा ने श’व को पोस्ट’मार्टम के लिए भेजने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशौली पर नाराजगी जताते हुए हंगामा करने लगे। आप’राधिक घ’टनाओं में कार्रवाई नहीं करने का आ’रोप लगाते हुए थानाध्यक्ष को हटाने की मांग करने लगे। मौके पर एसएसपी के आने के बाद ही ला’श उठाने देने की बात पर ग्रामीण अड़े हुए थे। इंस्पेक्टर कार्रवाई का भरोसा दिए लेकिन लोग नहीं माने।

दोपहर 12 बजे के करीब डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय पहुंचे। घंटों मशक्कत व ग्रामीणों से कई दौर की वार्ता के बाद सहमति बनी। डीएसपी ने अप’राधियों की शीघ्र गिर’फ्तारी, लंबित मामले की तेजी से जांच व अप’राध को कंट्रोल करने के लिए ग्रामीणों की पांच सदस्यीय कमेटी बनाने की बात कही। करीब 10 घंटे के बाद पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर पोस्ट’मार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेजा।

ह’त्या की आशंका प्रबल, कारणों का नहीं हो सका खुलासा :

थानाध्यक्ष ने बताया कि ह’त्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका। मृ’तक के शरीर पर ज’ख्म के निशान नहीं थे। ला’श जिस तरीके से लटकी हुई थी उससे ह’त्या की बात को बल मिलता है। ला’श जमीन के सहारे पेड़ से ल’टक रही थी। आशंका है कि कहीं दूसरी जगह उसकी ह’त्या कर ला’श को यहां टांग दी गई है। ला’श के पास मृ’तक का मोबाइल पड़ा था साथ ही इयरफोन भी था। चप्पल पैर में ही था। आशंका है कि मोबाइल से कॉल कर बुलाकर उसकी ह’त्या की गई है। काल डिटेल से सुराग मिल सकेगा।

दहशत में परिजन, गांव वाले भी सहमे

कोरोबारी के परिजन का रो रोकर बुरा हाल है। दूसरी ओर गांव के लोग भी इस घ’टना से सहमे हुए हैं। लोगों में इस घ’टना को लेकर पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है, लेकिन ह’त्या के कारणों को लेकर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं। परिजनों ने बताया कि दिलीप राय रात में खाना खाने के बाद छत पर सो गए थे। सुबह जब परिवार के लोग सोकर उठे तो दिलीप नहीं मिले। इसी बीच हल्ला हुआ कि उसकी ला’श पेड़ से लटकी हुई है। उसकी शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी। एक बेटा भी है। पत्नी मायके में थी।

डीएसपी व इंस्पेक्टर के समक्ष पुलिस पर लगाए कई आ’रोप लगाए।पुलिस को श’व नहीं उठाने देने की जानकारी पर इंस्पेक्टर के बाद डीएसपी पूर्वी भी पहुंचे। स्थानीय पुलिस का वि’रोध कर रहे ग्रामीणों ने कई गंभीर आ’रोप पुलिस पर लगाए। ग्रामीणों ने बताया कि पहसौल के आसपास दो वर्ष में ती’न हत्या हो चुकी है। लेकिन एक में भी ह’त्यारा पकड़ा नहीं गया। शराब के धंधे को लेकर भी पुलिस पर आ’रोप लगाए गए। इसपर डीएसपी ने लोगों को समझाते हुए कहा कि पुलिस के खिलाफ अगर कोई सबुत हो तो दीजिए, कार्रवाई होगी। लेकिन ऐसे आ’रोप लगाकर पुलिस को बदनाम नहीं करें। हालांकि कोई आवेदन देने आगे नहीं आया। इसके बाद डीएसपी ने पुलिस को श’व पोस्टमार्टम में भेजकर आगे की कार्रवाई करने का आदेश दिया। दोपहर बाद श’व को पोस्ट’मार्टम में भेजा गया।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *