पटना: बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद कृषि मंत्रालय भारतीय जनता पार्टी के कोटे में आया है।आज विभागीय मंत्री सह उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कृषि विभाग का पदभार ग्रहण किया है। विभाग के अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर उनका कार्यालय में स्वागत किया है। वहीं, पदभार ग्रहण करने के बाद विजय सिन्हा ने कहा कि हमारी तमन्ना है कि बिहार खुशहाल हो और सूबे के किसान भी खुशहाल हो।
इस दौरान विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हमलोग बिहार में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। कृषि विभाग एक मुख्य विभाग है, ऐसे में किसी भी प्रकार का करप्शन नहीं होने देंगे। युवाओं को कृषि आधारित लघु उद्योग या कुटीर उद्योग के जरिए रोजगार मिले, इसको लेकर हमें काम करना है।
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नीतीश कुमार की मुलाकात पर उन्होंने कहा कि बिहार में राम राज और सुशासन स्थापित हो, इसके लिए ही हम लोग प्रयास कर रहे हैं. सीएम भी इसी सिलसिले में पीएम मोदी से मिल रहे हैं. डबल इंजन की सरकार में अब राज्य में तेजी से विकास होगा।
Be First to Comment