Press "Enter" to skip to content

गणतंत्र दिवस पर मुजफ्फरपुर परिवार द्वारा 551 फीट तिरंगे के साथ निकली भव्य शोभायात्रा

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुजफ्फरपुर परिवार की ओर से 551 फीट लंबी तिरंगा शोभायात्रा निकाली गई। जो शहर के अखाड़ाघाट रोड से निकलकर विभिन्न चौक चौराहे होते हुए गुजरी।

जहां शहरवासी समेत गरीबनाथ सेवा मंच संगठन द्वारा सरैयागंज टावर चौक के पास तिरंगा यात्रा का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

 

वहीं परिवार के संस्थापक एवं संरक्षक अरविंद अकेला ने बताया कि बिहार में यह नम्बर वन तिरंगा शोभायात्रा हैं जो हजारों जिला वासियों के सहयोग से निकाली जाती है।

तिरंगा शोभायात्रा के आयोजन कर्ता आकाश सहनी ने कहा कि शहर को देशभक्ति मय करने और वीर सपूतों की याद में यह यात्रा निकाली जाती है।

इस तिरंगा शोभायात्रा में आठ सेट डीजे साउंड, रथ और पालकी में भारत माता का स्वरूप था। इसके साथ ही हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई के मिलन के प्रतीक की झांकी, शंकर भगवान, हनुमान जी की प्रतिमा भी दर्शाई गई। आगे भी यह आयोजन 26 जनवरी और 15 अगस्त पर होता रहेगा।

मौके पर मुख्य रूप से व्यवस्थापक विकास महतो, रौशन भारती, मोहित कुमार, करण, आकाश, राज, गोलू, डब्लू, सूरज, रोहित, अभिषेक, कमल, दिलीप, सन्नी, मुकेश समेत हजारों युवा शामिल रहे।

 

 

 

 

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *