Press "Enter" to skip to content

एक प्रयास मंच द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” जागरूकता अभियान आयोजित 

मुजफ्फरपुर: एक प्रयास मंच द्वारा पुरानी गुदरी अम्बेडकर नगर में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दरअसल,  समाज में बालिकाओं को कमजोर समझता है जब कन्या घर में जन्म लेती है तो लोग दुख मनाते है इन्हीं मानसिकता के लोगों को बालिकाओं की ताकत और अहमियत बताने के लिए बालिका दिवस मनाया जाता है।

जहां मंच के संस्थापक संजय रजक ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस का उद्देश्य देश की बालिकाओं को उनके अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण के प्रति जागरूक करना हैं जिससे बालिकाओं को भी सामान अवसर प्रदान किया जा सकें।

वहीं मंच के द्वारा इस अवसर पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ लोकगीत “भइला पर बेटा बाजे सोलह हो बजनवा ,बेटियां पे फूटे लागी मनवा हो बोलो काहे ,अब गर्भ में मारल जाता जनवा हो बोल काहे” गाकर जागरूक किया गया। इस गीत में बेटा-बेटी के बराबर हक के महत्व को बताया गया हैं। साथ ही, बालिकाओं के बीच पठन-पाठन समाग्री का वितरण भी किया गया।

मंच के संस्थापक संजय रजक ने लोगों से अपील की हैं कि समाज से बाल विवाह, दहेज प्रथा, जैसी सामाजिक समस्याओं को जड़ से मिटाने का प्रण लें, और बालिकाओं को शिक्षित बनाकर मुजफ्फरपुर को भी शिक्षित शहर बनाने में अपना अहम योगदान दें। मौके पर अदिति, विशाखा, अनुष्का, चिन्की, चाँदनी, प्रेरणा , नयना, मीरा, अंजली, खुशी, गुनगुन,संजय रजक उपस्थित रहे।

 

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *