मुजफ्फरपुर जिले के पुरानी गुदरी बहलखाना रोड स्थित एक प्रयास मंच कार्यालय में कड़ाके की ठंड से राहत के लिए जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। मंच के संस्थापक संजय रजक ने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग के द्वारा 19 से 24 जनवरी तक कोल्ड डे अलर्ट जारी कर दिया हैं।
ऐसी स्थिति में जिले में भी कड़ाके की ठंड पर रही है जिससे लोगो को जीवन जीना मुश्किल हो गया है, खासकर स्लम, गरीब, जरूरतमंद लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पर रहा है।
इसी को देखते हुए मंच के द्वारा हर वर्ष जरूरतमंद लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी एक प्रयास किया गया जिसमें गरीब , जरूरतमंद लोगों को बीच कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण किया गया।
साथ ही संजय रजक ने अपने मंच के माध्यम से जिला प्रशासन से यह मांग की हैं कि चौक चौराहा के अलावा स्लम बस्ती, जरूरतमंद लोगों के बीच अलाव और कम्बल वितरण किया जाए, जिससे इस कड़ाके की ठंड से बचाव हो सके। मौके पर रोहन मल्लिक, शिव कुमारी देवी, विश्वनाथ रजक, राजेश रजक, रमेश रजक, सीमा देवी, बेबी देवी,उपस्थित रहे।
Be First to Comment