दाता कम्बल शाह मजार स्थित एक निजी भवन मे बिजली विभाग के नए जेई पंकज कुमार का स्वागत किया गया। राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ने कहा कि नए जे ई का स्वागत अंगवस्त्र व माला पहनाकर किया गया।
वहीं नए जे ई पंकज कुमार ने कहा की जनता के समस्याओं का निदान पहली प्राथमिकता होगी। मौके पर समाजसेवी तनवीर आलम, जिला शांति समिति सदस्य वसीउल हक़ रिज़वी,राजद नेता मो हबीब, मो आमिर अहमद, मो शमशाद, मो एजाज आदि मौजूद रहे।
Be First to Comment