Press "Enter" to skip to content

महागठबंधन में तनातनी! राजद और जदयू की क्रेडिट वॉर शुरू

पटना: बिहार की महागठबंधन सरकार में तनातनी अब साफ देखने को मिल रही है. राजद और जदयू की ओर से क्रेडिट वॉर शुरू हो चुकी है। बिहार में बड़े पैमाने शिक्षकों की भर्ती मामले में राजद और जदयू दोनों आमने-सामने हैं. शिक्षकों की बहाली को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपनी पीठ थपथपाते हुए नजर आते हैं. राजद नेताओं की तरफ से संदेश दिया जा रहा है कि तेजस्वी यादव के कारण ही इतनी बड़ी संख्या में शिक्षक भर्ती निकालना संभव हो सका. वहीं जेडीयू इसका पूरा क्रेडिट मुख्यमंत्री नीती कुमार को दे रहा है।

Bihar New Government Of Mahagathbandhan Nitish Kumar Will Take Oath As CM  For The 8th Time Know 10 Big Things | Bihar New Government: बिहार में फिर  महागठबंधन की सरकार, 8वीं बार

शनिवार 13 जनवरी को पटना में नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे जाने का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. इसे लेकर पटना में जो पोस्टर लगाए गए थे, उनमें भी तेजस्वी यादव की तस्वीर गायब है. इससे पहले भी जब 25 हजार शिक्षकों को गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र बांटा गया था, तब गांधी मैदान में जो पोस्टर लगा था उस पोस्टर से तेजस्वी यादव गायब थे. हालांकि, जब तेजस्वी के सामने इस मुद्दे को उठाया गया तो उन्होंने कहा था कि इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है।

वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपने हर कार्यक्रम में यह कहने से नहीं चूकते कि महागठबंधन सरकार बेरोजगारों को नौकरी दे रही है. लाखों शिक्षकों की बहाली उनलोगों की वजह से संभव हो सका है. वहीं ऐसे कई मौके आए, जब कार्यक्रम के दौरान खुले मंच से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद के मंत्रियों को सलाह दी कि किसी भी कार्य का श्रेय खुद न लें. बल्कि महागठबंधन सरकार को क्रेडिट दें. हालांकि, सच्चाई यह भी है कि जब जिसे मौका मिला श्रेय लेने में कोई भी पीछे नहीं रहा.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *