Press "Enter" to skip to content

घने कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, दो फ्लाइट्स भी कैंसिल

पटना: राज्य में कड़ाके की ठंड और कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर व्यापक असर डाला है। पटना जंक्शन आने जाने वाली ट्रेनें शुक्रवार को ज्यादा प्रभावित हुईं। ठंड की वजह से ट्रेनों में भी यात्री परेशान रहे। रेलवे प्लेटफॉर्म पर यात्री ट्रेनों के इंतजार में ठंड से ठिठुरते दिखे। शुक्रवार को महानंदा एक्सप्रेस रद्द रही जबकि तेजस राजधानी एक्सप्रेस आठ घंटे, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 10 घंटे, श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 30 मिनट, विक्रमशिला एक्सप्रेस 2 घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल छह घंटे, मगध एक्सप्रेस 10 घंटे, मधुपुर हमसफर एक्सप्रेस 10 घंटे, आसनसोल वीकली एक्सप्रेस 3 घंटे, पूर्वा एक्सप्रेस 9 घंटे की देरी से पटना पहुंची।

कोहरे ने रोकी रेल और हवाई सफर की रफ्तार, 80 से ज्यादा फ्लाइट और 30 ट्रेनें  लेट, देखिए लिस्ट - द तथ्य

वहीं घने कोहरे के चलते रनवे पर कम दृश्यता की वजह से पटना में पहली फ्लाइट साढ़े 12 बजे के बाद उतरी। स्पाइजेट की दिल्ली-पटना- दिल्ली उड़ान एसजी 6721 को रद्द करना पड़ा। पटना एयरपोर्ट के दो विमान भी कम दृश्यता के कारण दूसरे शहरों के लिए डायवर्ट कर दिए गए। इंडिगो की दिल्ली पटना फ्लाइट 6 ई 2769 डायवर्ट होकर दुर्गापुर चली गई। वहीं इंडिगो की हैदराबाद पटना फ्लाइट 6 ई 6719 पटना के पास आने के बाद डायवर्ट होकर कोलकाता चली गई। इससे 750 यात्री कोलकाता, पटना और दुर्गापुर में परेशान रहे।

कोहरे ने रोकी जमशेदपुर की रफ्तार, लो विजिबिलिटी से ट्रेनें लेट, ठंड ने भी  दिखाए तेवर – Lagatar

मौसम साफ होने के बाद 12:30 बजे हैदराबाद की फ्लाइट कोलकाता से आई एक बजे हैदराबाद के लिए उड़ान भर सकी। वहीं इंडिगो की दिल्ली की फ्लाइट दुर्गापुर से करीब 12.40 में एयरपोर्ट पर आई और सवा एक बजे दिल्ली रवाना हुई।

इंडिगो की एक अन्य उड़ान 6 ई 2789 दिल्ली-पटना और इंडिगो की 6 ई 255 बेंगलुरु-पटना फ्लाइट को पटना आने के के बाद दो बार हवा में चक्कर लगाना पड़ा। यह फ्लाइट भी 12.45 बजे उतरी। कुल 15 जोड़ी विमानों की आवाजाही देरी से हुई। इन विमानों की लेटलतीफी 20 मिनट से लेकर तीन घंटे तक रही शनिवार को इंडिगो की हैदराबाद-पटना- हैदराबाद फ्लाइट 6 ई 432 और इंडिगो की दिल्ली की फ्लाइट 6 ई 2134 रद्द रहेगी। दोनों विमान सुबह में आती हैं। देरी के कारण यात्रियों को परेशानी होगी।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from RAILMore posts in RAIL »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *