Press "Enter" to skip to content

लालू-तेजस्वी दिल्ली से लौटे पटना, ईडी के समन को लेकर कहा- यह एजेंसियों की मजबूरी

पटना: जमीन के बदले नौकरी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव को समन भेजा है। ईडी ने लालू-तेजस्वी को 22 दिसंबर दिन शुक्रवार को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है। ईडी के समन पर तेजस्वी यादव का कहना है कि ये तो रूटीन है हम पहले भी जा चुके हैं।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ तेजस्वी यादव गुरुवार की शाम दिल्ली से पटना लौंटे। पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव ने कहा कि 2017 से लेकर 2023 तक लगातार ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स ने पूछताछ के लिए हमें बुला चुकी है। हम तो हमेशा से जाते भी रहे हैं।

तेजस्वी ने कहा कि जांच एजेंसियां क्या करेगी उनके ऊपर भी प्रेशर है। ये तो चलता ही रहेगा। उन्होंने कहा कि हम तो पहले ही बोले थे कि एजेंसी वालों की इसमें क्या गलती है। उन लोगों पर इतना प्रेशर है कि एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। एक बात तो पहले से तय था कि चार राज्यों में चुनाव खत्म होने के बाद जांच एजेंसियां अब बिहार, झारखंड और दिल्ली में काम करेगी। इंडिया गठबंधन की दिल्ली में हुई बैठक पर तेजस्वी ने कहा कि मीटिंग में सब कुछ अच्छा हुआ।

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *