Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर 60 होटल, रेस्टोरेंट और बैंक्वेट हॉल को बंद करने का आदेश

बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मुजफ्फरपुर शहर के 60 होटल, रेस्टोरेंट और बैंक्वेट हॉल को बंद करने का आदेश दिया है। यह आदेश बोर्ड के चेयरमैन डीके शुक्ला ने जारी किया है। बोर्ड ने आदेश के खिलाफ कोर्ट में जाने के लिए इनके प्रबंधकों को 15 दिनों की मोहलत दी है।

7 UP cities on India's top 10 list of 'most polluted', Lucknow tenth |  Lucknow News - Times of India

 

बता दें कि इन होटलों के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनुमति नहीं ली गई है. बोर्ड के चेयरमैन डी के शुक्ला की ओर से जारी किए गए पत्र में कहा है कि 15 दिनों में सभी होटल, रेस्तरां बंद करें या फिर कोर्ट में इसके खिलाफ अपील दायर करें। बोर्ड ने पहले सभी होटल, रेस्टोरेंट और बैंक्वेट हॉल को बोर्ड से मंजूरी नहीं लेने पर दो बार नोटिस दिया गया था।  इसके बाद बोर्ड ने पॉल्यूशन कंट्रोल एक्ट 31 ए के तहत कार्रवाई की गई है. इसमें अपील में राहत मिलने के बावजूद इन्हें पूर्व अनुमति नहीं लेने के कारण जुर्माना भरना पड़ सकता है।

The Royal Phular Hotel

ऐसे में इसको लेकर मुजफ्फरपुर रेस्टुरेंट संचालको ने बैठक की और नोटिस को लेकर अपनी गलती सुधारने की बात कही.  रेस्टुरेंट संचालक संघ के प्रभारी अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि नोटिस मिली है, ऐसे में प्रदूषण को लेकर जो कमियां है उसको सुधारने को लेकर हमलोग प्रयास कर रहे हैं।

मुजफ्फरपुर में होटल, रेस्टोरेंट और मैरेज हॉल के संचालकों को अपने व्यावसायिक गतिविधियों को संबंधित नियमों के अनुसार संचालित करने का निर्देश दिया गया है. बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने इस मामले में कठोर कदम उठाने का फैसला किया है और पटना जिले सहित पूरे प्रदेश में टीमें बनाई गई हैं जो इस मुद्दे की जांच करेंगी. साथ ही जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BUSINESSMore posts in BUSINESS »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *