Press "Enter" to skip to content

“मल्लाह के आरक्षण पर कोई समझौता नहीं, लड़ाई पीएम मोदी से” वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। छोटी पार्टियां भी अपने-अपने स्तर से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में जुटी हुई हैं। इस बीच विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी ने ऐलान कर दिया है कि ना तो उन्हें एनडीए पसंद है और ना ही इंडिया (I.N.D.I.A.) गठबंधन के साथ जाएंगे। मंगलवार को मुजफ्फरपुर में मुकेश सहनी ने कहा कि हमारी लड़ाई बीजेपी और सामंती विचारधारा के लोगों के साथ है।

How Can You Contact The Prime Minister Of India Narendra Modi This Is The  Way | एक आम आदमी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कैसे मिल सकता है? यहां जानें  तरीका

मुकेश सहनी ने साफ कहा कि मल्लाह के आरक्षण पर कोई समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में हमारे लोगों को तोड़ने वाले लोग टूट जाएंगे। अभी मेरा पूरा ध्यान अपने संगठन को मजबूत करने में है। सहनी ने कहा कि अभी कोई निर्णय लिया नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि आरक्षण को लेकर उनकी लड़ाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से है।

वीआईपी प्रमुख ने एक बार फिर दोहराया कि हमारी लड़ाई स्कूल बनाने के लिए है, गरीबों को न्याय दिलवाने के लिए है। उन्होंने कहा कि देश में दो कानून नहीं चलेगा। निषादों को उनके हक का हिस्सा देना पड़ेगा। गठबंधन को लेकर सहनी ने कहा कि वह किसी के साथ नहीं हैं। एनडीए के साथ तो बिल्कुल नहीं।

मुकेश सहनी ने बताया कि आने वाले समय में वीआईपी की अहमियत सभी दल समझ जाएंगे। हमारी ताकत का भी एहसास हो जाएगा। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार की राजनीति में हमारी भूमिका रहेगी। सहनी ने कहा कि छह दिसंबर को बोचहां के वाजिदपुर मझौली में निषाद आरक्षण रैली होगी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *