Press "Enter" to skip to content

भारती शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय व सरस्वती विद्या मंदिर के संयुक्त तत्वाधान में क्षेत्रीय गणित विज्ञान मेला का हुआ शुभारंभ

मुजफ्फरपुर: 30 अक्टूबर 2023 को भारती  शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय और सरस्वती विद्या मंदिर के संयुक्त तत्वाधान में क्षेत्रीय गणित विज्ञान मेला का पूजा अर्चना के साथ सरस्वती मण्डप सादात पुर दीप प्रज्वलन के साथ क्षेत्रीय गणित विज्ञान मेला का उद्घाटन हुआ । जिसमें सबसे पहले पूजा वंदना के साथ डॉ ललित किशोर ने महाविद्यालय के सचिव सभी अतिथियों का परिचय और स्वागत किया।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय गणित विज्ञान मेला की प्रस्तावना पर एक विचार लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन ने रखा । इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में से जिला चुनाव अधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने इस कार्यक्रम को विद्यार्थियों के लिए मार्ग प्रशस्त करने वाला कार्यक्रम बताया, जिससे विद्यार्थियों के जीवन में नई-नई संकल्पनाएं और आयाम मिल सकता है । दिनेश कुमार सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ने कार्यक्रम को विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति से अवगत करवाने वाला बताया, जो भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने वाला है।

वहीं मुख्य अतिथि आपदा प्रबंधन अपर सचिव बिहार सरकार डॉ अजय कुमार ने कहा कि यह गणित विज्ञान मेला विद्यार्थियों को सीखने और नई ऊर्जा का संचार करने वाला है । इस कार्यक्रम में लोक शिक्षा समिति के संगठन मंत्री  ख्याली राम का भी मार्गदर्शन पाथे रूप में सभी को प्राप्त हुआ । इस कार्यक्रम में आशीर्वचन पूर्व आईपीएस अधिकारी डॉ सुकन पासवान प्रज्ञा चक्षु का अध्यक्षीय भाषण के रूप में प्राप्त हुआ । कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन लोक शिक्षा समिति के सह सचिव रामलाल सिंह ने किया । यह क्षेत्रीय गणित विज्ञान मेला 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक जारी रहेगा।

इस कार्यक्रम में सूचना संबंधी व्यवस्था की जिम्मेदारी विश्व बिहारी श्रीवास्तव के पास है और प्रतियोगिता संबंधी सूचना  राजाराम शर्मा के पास है । इस कार्यक्रम में मंच संचालन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजेश कुमार वर्मा ने किया । सभी ने इस क्षेत्रीय गणित विज्ञान मेला कार्यक्रम होने पर काफी प्रशंसा दी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *