Press "Enter" to skip to content

बीजेपी ने लालू की तुलना गीदड़ से की, कहा- ‘जब गीदड़ की मौ’त आती है तो वह शहर की ओर ही भागता हैं’

पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव द्वारा अपने पिता और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद को शेर कहने पर सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी ने तेजस्वी द्वारा लालू को शेर बताने पर बड़ा हमला बोला है। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और बीजेपी एमएलसी जनक राम ने लालू प्रसाद की तुलना गीदड़ से कर दी है। जनक राम ने कहा है कि जब गीदड़ की मौत आती है तो वह शहर की तरफ ही भागता है। ये लोग शेर और बाघ का उदाहरण देकर बिहार की जनता को डराना चाहते हैं।

Bihar Top 10 News Today 31 July 2023 Nitish Kumar JDU RJD BJP Katihar  firing politics murder crime - Bihar Top 10 News: LFJ केस में लालू को बड़ा  झटका, 6 करोड़

जनक राम ने कहा है कि महागठबंधन के नेता अब शेर की उपाधि से नवाजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देहात में एक कहावत है कि जब गीदड़ की मौत आती है तो वह गांव छोड़कर शहर की तरफ भागता है। वहीं चीज आज देखने को मिल रही है। आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद के बेटे को भगवान सदबुद्धि दें कि वे इस तरह की बात कहकर बिहार के लोगों को कबतक ठगने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी के 15 साल के शासनकाल में बिहार की जनता त्राहिमाम कर रही थी। आज भी उनके शासनकाल को याद करने के बाद बिहार के सभी समाज के लोगों की रूह कांप जाती है। उसी आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए बिहार की जनता ने एनडीए की सरकार बनाई थी। अब तेजस्वी जैसे लोग उदाहरण दे रहे हैं कि मैं शेर का बच्चा हूं.. तो क्या ये लोग बिहार की जनता को मेमना समझ रहे हैं। शेर और बकरी का उदाहरण देकर बिहार की जनता को डराने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन बिहार की जनता समय आने पर सभी चीजों का माकूल जवाब देगी।

 

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *