Press "Enter" to skip to content

दैनिक जागरण के दो दिवसीय जागरण डांडिया नाइट में जमकर थिरकने को हो जाएं तैयार 

मुजफ्फरपुर में नवरात्र के अवसर पर स्थानीय जिला स्कूल में दैनिक जागरण द्वारा दो दिवसीय जागरण डांडिया नाइट का होने जा रहा आयोजन। जिसकी तैयारी के लिए बास बल्ले लगाकर भव्य पंडाल तैयार किया जा रहा हैं। 19 और 20 अक्टूबर को शहरवासी डांडिया की धुन का आनंद उठा सकेंगे।

पहले दिन 19 अक्टूबर की सुहानी शाम को नन्हे मुन्ने बच्चे और कई डांस ग्रुप डांडिया के साथ अपना हुनर दिखाएंगे। शहर के कई स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं विभिन्न डांस अकादमी इस प्रतियोगिता की तैयारी में उत्साह के साथ जुट गई हैं। इस डांडिया प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका भोजपुरी अभिनेता आनंद मोहन एवं डांस निर्देशक परसुन यादव निभाएंगे। कार्यक्रम संध्या 6 बजे से शुरू होगा।

 

वहीं 20 अक्टूबर को शहर के सबसे मनोरंजक कार्यक्रम जागरण डांडिया नाइट का हिस्सा बनने और मशहूर बॉलीवुड अभिनेता आफताब शिवदासानी एवं मोनिका रॉय के साथ गुजराती, फ़िल्मी, नवरात्रि के सभी धुनों पर थिरकने के लिए आप शहरवासी तैयार हो जाइए। जागरण डांडिया आपके लिए दोगुना मजा और दोगुना मनोरंजन लेकर आ रहा है। अपना सर्वश्रेष्ठ परिधान पहनें और पहुंच जाएं जिला स्कूल मैदान में अपने चहेते सितारों के साथ झूमने।

दैनिक जागरण द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम में डिजिटल मीडिया पार्टनर मुजफ्फरपुर न्यूज़, हेल्थ पार्टनर आसव  हॉस्पिटल, हॉस्पिटैलिटी पार्टनर द लैंडमार्क होटल, को स्पॉन्सर संगम पाइप्स, तेजस्वी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, परिश्रम, डेजावो स्कूल ऑफ़ इनोवेशन, निर्मला जयप्रकाश वेलफेयर फाउंडेशन, महादेव शाह भोलानाथ प्रसाद ज्वेलर्स, सियौर सक्सेस कोचिंग सेंटर, एलआईसी,  एवं अन्य के सहयोग से यह कार्यक्रम से आयोजित किया जा रहा हैं।

कार्यक्रम के आगे के अपडेट्स के लिए बने रहे डिजिटल मीडिया पार्टनर मुजफ्फरपुर न्यूज़ के साथ। सर्च करें फेसबुक पर जाकर MUZAFFARPUR NEWS, या स्कैनर से स्कैन करें हमारे ऑफिसियल स्कैनर पर।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *