मुजफ्फरपुर जिले के सूतापट्टी गोदाम गली व मुख्य रोड को नारकीय हालत से निजात दिलाने के लिए आमरण अनशन पर बैठे पार्षद संजय केजरीवाल की तबीयत बिगड़ने के बाद देर रात प्रशासन ने अनशन स्थगित किया। डीएम से मिले आश्वासन के बाद मौके पर पहुंचे एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।
आमरन अनशन पर बैठे पार्षद संजय केजरीवाल की तबीयत बिगड़ने की भनक सूतापट्टी के दुकानदारों को लगी, तो दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर प्रशासन के विरोध में सूतापट्टी की सभी सड़कों को बंद कर दिया और जमकर नारेबाजी की। इससे करीब दो घंटे तक सूतापट्टी में सन्नाटा छाया रहा।
वहीं मौके पर पहुंचे एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओपी राय व व्यवसायी ऋषि अग्रवाल दुकानदारों के आक्रोश को देखते हुए डीएम प्रणव कुमार से मिले। डीएम ने नगर आयुक्त को बुलाकर अविलंब सड़क की मरम्मत करा मोटरेबल बनाने का आदेश दिया है। वहीं, पार्षद संजय केजरीवाल की तबीयत में सुधार हो, इसके लिए मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजा। महापौर की नाराजगी व डीएम के निर्देश के बाद स्मार्ट सिटी से चयनित एजेंसी के कर्मचारी काम करना शुरू कर दिए है।
Be First to Comment