मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार के सबसे बड़े कपड़ा मंडी सूतापट्टी की हालत इन दिनों काफी ख़राब है, जिसके खिलाफ बीते दो दिन से वार्ड 20 के पार्षद संजय केजरीवाल के नेतृत्व में मारवाड़ी धर्मशाला, महाराजा अग्रसेन मार्ग, सूतापट्टी अनशन स्थल पर अनिश्चित कालीन आमरण अनशन जारी हैं। आमरण अनशन पर बैठे पार्षद के साथ व्यवसायी, ऑटो संगठन, व कई राजनीतिक पार्टियों के नेता भी समर्थन में अनशन स्थल पहुंचे।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सड़क और नाले का निर्माण कराया जा रहा है, निर्माण कार्य के दौरान सड़कों की खुदाई तथा नालों की भी उड़ाही हुई लेकिन बरसात के कारण मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो गया और अब यह दलदल बन चुका है, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही हैं। वहीं कई बार संतुलन खोने के कारण दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। साथ ही त्योहारों और लगन का भी सीजन करीब है, जिस कारण व्यवसायी काफी चिंतित हैं। इसी विरोध में रिक्शा ठेला चालक व सूतापट्टी के दुकानों में काम करने वाले कर्मचारी मंगलवार की शाम लगभग चार घंटे के लिए सूतापट्टी में इंट्री होने वाले सभी रोड को जाम किया।
संजय केजरीवाल ने सूतापट्टी के व्यापारियों और पलदार, ठेला चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी में गलत तरीके से किए जा रहे कार्यों का खामियाजा पूरा शहर भुगत रहा है। वहीं मौके पर पहुंची उप मेयर डॉ मोनालिसा ने कहा कि नगर आयुक्त की कार्यशैली सही नहीं होने के कारण शहर पूरी तरह बर्बाद हो रहा है।
Be First to Comment