मुजफ्फरपुर: कृतज्ञ राष्ट्र ने दो महान विभूतियों राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री के जयंती अवसर पर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने उनके प्रतिमा पर मल्यार्पण किया। जिलाधिकारी ने दो अमर सपूतों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गांधी की योगदान को विस्मृति नहीं किया जा सकता उनका न सिर्फ राजनीति बल्कि समाज के सभी क्षेत्रों में उनका अप्रतिम योगदान रहा है. तत्कालीन दौर में उनके द्वारा दिए गए संदेश अंहिसा और स्वदेशी असहयोग निश्चित तौर पर प्रासंगिक है । उनके द्वारा दिए गए दर्शन , नारी उत्थान की बाते, स्वच्छता और उनके संदेश को संविधान के नीति निदेशक तत्व के रूप में अंगीकृत किया गया।
शास्त्री जी की देश के तत्कालीन परिस्थिति के अनुरूप सोच निश्चित रूप उनकी दूरदर्शिता को दर्शाता है। जय जवान जय किसान के नारा आज भी सटीक है। सभी क्षेत्रों में दोनों सशक्त हस्ताक्षर के रूप में हमारे बीच रहे। उनके नीतियों और संदेशों को अनुसरण कर उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि दी सकती है। इस अवसर पर एसपी अरविंद प्रताप ने भी उनके योगदान को स्मारित किया। मौके पर एडीएम आपदा पीजीआरओ जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर: गांधी-शास्त्री की जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी ने उनकी प्रतिमा पर किया मल्यार्पण
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from STATEMore posts in STATE »
Be First to Comment