Press "Enter" to skip to content

तेज प्रताप ने भतीजी को गोद में लेकर बनाया वीडियो, तेजस्वी भी कात्यायनी के साथ दिखे

पटना: काम के साथ-साथ अपनों के साथ भी समय बिताना चाहिए। कुछ ऐसा ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव  के बड़े बेटे और मंत्री तेज प्रताप यादव भी करते हुए दिख रहे है।  मंत्री तेज प्रताप यादव अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो शेयर करते रहते है। इस बार उनके साथ उनकी इंस्टाग्राम रील में तेजस्वी यादव और गोदी में उनकी भतीजी कात्यायनी भी नजर आ रही है।

Tej Pratap looked very happy holding his niece Katyayani in his lap |  इंस्टा पर रील शेयर कर लिखा-बेटे का पहला हीरो पिता..और बेटी का पहला प्यार -  Dainik Bhaskar

वीडियो के मुताबिक, तेजस्वी यादव की बेटी कात्यायनी अपने बड़े पापा तेज प्रताप यादव की गोद में खेल रही हैं। इस रील में  “जैसे आंखों की डिबिया में निंदिया और निंदिया में मीठा सा सपना, और सपने में मिल जाए फरिश्ता सा कोई” ये गाना जो कि आमिर खान की फिल्म तारे जमीन का है इसे लगाया गया है। इस वीडियो पर यूजर्स लाइक्स और कमेंट भी कर रहे हैं।

वीडियो में तेज प्रताप यादव और तेजस्वी राबड़ी देवी के आवास में घूमते हुए नजर आ रहे हैं। तेजस्वी यादव की बेटी छह महीने की हो चुकी है। इस वीडियो पर फैंस दिल खोलकर कमेंट कर रहे है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *