मुजफ्फरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा के देशव्यापी कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा के तहत सोमवार को जूरन छपरा में भाजयुमो ने रक्तदान शिविर लगाया। शिविर का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार और प्रदेश मंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी त्रिविक्रम नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से किया।जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा का संगठन सदैव सेवा कार्यों में लगे रहता है। पार्टी कार्यकर्ताओं की रक्तदान की पहल सराहनीय है। प्रदेश मंत्री ने कहा कि राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की छवि पहले चुनावी कार्यकर्ता के रूप में थी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने सामाजिक सरोकार से इस छवि को बदलने का काम किया। कोरोना जैसी महामारी में भी कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों की सेवा की।
रक्तदान करने वालों में जिलाध्यक्ष रंजन कुमार के अलावा भाजयुमो जिलााधयक्ष भारत रत्न यादव, धर्मेंद्र साहू, प्रभु कुशवाहा, आशीष श्रीवास्तव, उत्कर्ष दीक्षित, शांतनु शेखर, अमित राठौर, राजा सिंह, वरुण झा, नितेश कुमार, रुद्र गोल्डन, कुमार गौरव, रंजित कुमार, राजमोहन नायक, उदय शंकर झा, निखिल कुमार श्रीवास्तव व अन्य शामिल रहे।

मुजफ्फरपुर: भाजयुमो ने जूरन छपरा में लगाया रक्तदान शिविर
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »
Be First to Comment