Press "Enter" to skip to content

‘नीतीश कुमार में हिम्मत है तो नालंदा से लोकसभा चुनाव लड़कर दिखाएं’, ‘हम’ ने दी चुनौती

पटना: समय से पहले लोकसभा चुनाव कराने को लेकर इन दिनों सियासत गरमायी हुई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संकेत दिए हैं कि लोकसभा चुनाव समय से पहले हो सकते हैं। उनके इस बयान के बाद हम पार्टी की ओर से सीएम को सीधी चुनौती दी गई है।

यूपी से लोकसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे नीतीश कुमार', जेडीयू को क्यों है उम्मीद?  - nitish kumar contest loksabha election from uttar pradesh denies jdu  hopes ntc - AajTak

हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने कहा है कि नीतीश कुमार पिछले 24-25 साल से चुनाव नहीं लड़े हैं।  उनमें चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है। भले ही तैयार रहने का दंभ भर रहे हैं। यूपी के फूलपुर से चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है लेकिन अगर उनके अंदर हिम्मत है तो वह नालंदा से चुनाव लड़कर दिखाएं। चुनाव के मैदान में उतरेंगे तो उन्हें आटा-दाल का भाव मालूम पड़ जाएगा। अरविंद केजरीवाल भी वाराणसी चुनाव लड़ने गए थे लेकिन उसके बाद वह चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। दरअसल पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जब बिहार दौरे पर आए थे, तब उन्होंने कहा था कि जल्द ही बिहार में चुनाव होंगे और बीजेपी की सरकार बनेगी. उनके उसी बयान पर नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब चुनाव कराना चाहें करा लें, हमलोग तैयार हैं। 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *