Press "Enter" to skip to content

सीट शेयरिंग पर गलत निकला लालू यादव का दावा, सही निकली केसी त्यागी की बात

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देजनर विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक में सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर चर्चा नहीं हुई। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बैठक से पहले दावा किया था कि इसमें सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू हो जाएगी। मगर उनका दावा गलत निकला। हालांकि, जेडीयू को इस बारे में अंदेशा था कि कमिटी की पहली बैठक में इस पर चर्चा नहीं होगी। इसलिए पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक से एक दिन पहले कहा था कि उसमें सिर्फ चुनाव प्रचार की रणनीति और मुद्दों पर बात की जाएगी। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जेडीयू और आरजेडी में से सीट शेयरिंग को लेकर हड़बड़ी किस पार्टी को है?

KC Tyagi: केसी त्यागी जदयू की जिम्मेदारियों से हटना चाहते थे; पर विदाई का यह अंदाज नहीं आया पसंद, कही ये बात - KC Tyagi wanted to withdraw from JDUs responsibilities but

देशभर में बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर INDIA गठबंधन बनाने वाली विपक्षी पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग का मुद्दा सबसे जरूरी है। भले ही गठबंधन के नेता सार्वजनिक रूप से इस बात पर किसी भी तरह के विवाद से इनकार कर रहे हैं। मगर अंदरखाने सभी दल अपने-अपने प्रभाव वाले राज्यों में मजबूत दावेदारी जताने को बेताब दिख रहे हैं। इसलिए जब इंडिया गठबंधन के कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक 13 सितंबर को बुलाई गई तो कयास लगाने जाने लगे कि इसमें सीट शेयरिंग पर जरूर चर्चा होगी।आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बैठक से दो दिन पहले मीडिया से बातचीत में यह तक कह दिया कि कोऑर्डिनेशन कमिटी के सदस्य सीट शेयरिंग पर चर्चा शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि 28 दलों के नेता साथ आ गए हैं। अब उम्मीदवारों के चयन पर काम शुरू होगा। हालांकि, लालू का यह दावा गलत निकला। एनसीपी चीफ शरद पवार के आवास पर दिल्ली में हुई विपक्षी गठबंधन के कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक में सीट बंटवारे को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।

इस बैठक में आरजेडी की ओर से लालू के बेटे एवं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शामिल हुए। तेजस्वी ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर किसी दल में कोई विवाद नहीं है। सभी साथ आ गए हैं। जल्द ही इस पर भी चर्चा की जाएगी। केसी त्यागी का दावा सही निकला
कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक को लेकर जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी की बात सही निकली। उन्होंने मंगलवार को कहा था कि इंडिया गठबंधन 2 अक्टूबर से चुनावी रैलियां शुरू करने जा रहा है। कोऑर्डिनेशन कमिटी के सदस्य मिलकर चुनाव जनसभाओं एवं प्रचार की रणनीति पर चर्चा करेंगे। साथ ही उन मुद्दों पर भी बात होगी, जिन्हें लेकर गठबंधन जनता के सामने जाएगा। उन्होंने सीट शेयरिंग पर चर्चा होने की संभावना नहीं जाहिर की थी। आखिर में, बैठक के अंदर सिर्फ चुनाव प्रचार और मुद्दों पर ही बात हुई।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *