Press "Enter" to skip to content

MUZAFFARPUR: हादसों के लिए चर्चित सड़कों की होगी जांच, 15 जुलाई के पूर्व क‍िया जाएगा सुधार

मुजफ्फरपुर। हादसों के लिए चर्चित सड़कों की जांच होगी। वहीं हादसों के लिए जिम्मेदार सड़कों की गड़बड़ी को हर हाल में 15 जुलाई के पूर्व सुधार किया जाएगा। साथ ही सुधार से संबंधित प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में पथ निर्माण विभाग को भेजा जाएगा। प्रतिवेदन को अभियंता प्रमुख द्वारा सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित सड़क सुरक्षा समिति और बिहार सड़क सुरक्षा परिषद को भेजा जाएगा। इसके लिए अभियंता प्रमुख ने पथ निर्माण विभाग, हाईवे व परिवहन विभाग को पत्र भेजा है।

पत्र में कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को डीटीओ या एमवीआइ, इंस्पेक्टर और संबंधित थानाध्यक्ष के साथ हादसों के ब्लैक स्पॉट के रूप में चर्चित सड़क की जांच का आदेश दिया गया है। अभियंता प्रमुख ने जांच बाद सड़क में सुधार करने का निर्देश दिया है। वही कहा है कि अगर सड़क में सुधार नही होता है तो 15 जुलाई के बाद होने वाले सड़क हादसों के लिए संबंधित कार्यपालक अभियंता को जिम्मेदार माना जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई का आदेश

बताते चलें कि वर्ष 2018 में बढ़ते सड़क मामलों को सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान में लेते हुए सड़क सुरक्षा समिति का गठन किया था। जांच का भी आदेश दिया था। इस आलोक में अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा सूबे के 33 जिलों के पथ निर्माण विभाग अंतर्गत राजमार्ग राज्य उच्च पथ व वृहत जिला पथ के 253 सड़कों में हुए हादसों की रिपोर्ट सौंपी थी। रिपोर्ट में हादसों के लिए सड़क की तकनीकी गड़बड़ी को जिम्मेदार बताया गया था।

इसमें वर्ष 2018 में मुजफ्फरपुर जिले के 20 पथों में 61 हादसों में 56 की मौत का मामला शामिल है। ऐसे में अभियंता प्रमुख ने कार्यपालक अभियंता को चिह्नित दल के साथ त्वरित स्थल निरीक्षण कर दुर्घटना के कारणों का गहराई से अध्ययन और वैज्ञानिक विश्लेषण कर सड़क सुरक्षा के उपायों के आलोक में कार्रवाई का निर्देश दिया है। कहा है कि अगर पथ निर्माण में कमी के कारण हादसा हुआ है तो सड़क सुरक्षा आभियांत्रिकी उपायों के आलोक में शीघ्र परिमार्जन की कार्रवाई करें।

वर्ष 2018 में 61 हादसों में 56 की हुई थी मौत 

साहेबगंज प्रखंड के पकड़ी बसारत एसएच 74 पर 400 मीटर भाग एक्सीडेंटल जोन हैं। यहां हुए दो हादसों में तीन की मौत हुई थी। दो अन्य जख्मी हुए थे। रजवाड़ा लोदिया मोड़ एसएच 74 में दो हादसों में दो की मौत हुई थी। खुर्शिदा पेट्रोल पंप के पास एसएच 74 पर दो हादसों में दो मौतें हुईं थीं। मोतीपुर के कालीमंदिर के पास एनएच 28 पर छह हादसों में चार की मौत, सात जख्मी, पनसलवा चौक पर पाचं हादसों में चार की मौत पाचं जख्मी, नरियार मन चौक एनएच 28 में छह हादसों में सात की मौत, सात जख्मी, महमदपुर बलगी चौक एनएच 28 में चार हादसों में चार की मौत, तीन जख्मी।

सरैया प्रखंड के एनएच 722 के रेवा पुल के पास पाचं हादसों में पाचं मौत चार जख्मी, मनिकपुर में तीन हादसों में चार मौत, पाचं जख्मी, मुगौली में  दो हादसों में दो मौत दो जख्मी, बखरा चौक में दो हादसों में दो की मौत, एक जख्मी, मुशहरी प्रखंड में नरसिंह चौक पर दो हादसों में एक की मौत एक जख्मी, नरौली चौक पर दो हादसों में दो की मौत एक जख्मी।

नरौली पेट्रोल पंप के पास तीन हादसों में एक की मौत तीन जख्मी, औराई में हाईवे पर जनार के पास दो हादसों में दो की मौत, कटौझा में दो हादसों में दो की मौत, पारू प्रखंड के लालू छपरा बलुआ चौक एचएच 74 पर हुए दो हादसों में दो की मौत दो जख्मी, बेनीबाद ओपी के रनौली में 4 हादसों में तीन की मौत दो जख्मी, पिरौछा चौक पर हुए तीन हादसे में तीन की मौत, एक जख्मी व कटरा मोड़ के पास हुए चार हादसों में चार की मौत के लिए सड़क को जिम्मेदार ठहराया गया था।

INPUT: JAGRAN

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *