Press "Enter" to skip to content

आदित्य L1 का काउंटडाउन शुरू, श्रीहरिकोटा से कल होगा लॉन्च; चांद के बाद सूर्य को फतह करेगा भारत

भारत के पहले सोलर मिशन आदित्य-एल वन को कल यानी 2 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। श्रीहरिकोटा से भारतीय समयानुसार सुबह 11:50 बजे आदित्य-एल वन को लॉन्च किया जाएगा। आदित्य L1 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने इसकी जानकारी दी है।

 Aditya-L1: ISRO Prepares For The Launch Of India's First Space-Based Solar Mission. In PICS

देश के पहले सोलर मिशन आदित्य-एल वन का काउंटडाउन शुरू होने से पहले इसरो के वैज्ञानिकों की टीम आदित्य-एल1 मिशन के मिनी मॉडल के साथ तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर मंदिर पहुंची, जहां पूजा-अर्चना कर ईश्वर से इस मिशन की कामयाबी को लेकर प्रार्थना की। इससे पहले गुरुवार को इसरो चीफ एस सोमनाथ ने बताया था, ‘‘रॉकेट और सैटेलाइट तैयार हैं, हमने प्रक्षेपण के लिए अभ्यास पूरा कर लिया है.”

Aditya L1 solar mission: Countdown begins; ISRO says rocket, satellite are  ready | Latest News India - Hindustan Times

बता दें कि सूर्य मिशन पहला भारतीय मिशन है, जो सूर्य के तापमान, ओजोन परत पर पड़ने वाले असर और पैराबैगनी किरणों का अध्ययन करेगा। यह सैटेलाइट लॉन्च के चार महीने बाद धरती से 15 लाख किलोमीटर दूर एक खास जगह लैंग्रेज प्वाइंट यानी L-1 पर पहुंचेगा। इस मिशन के जरिए मौसम पर पड़ने वाले प्रभाव और धरती पर सौर गतिविधियों के पड़ने वाले प्रभावों के बारे में जानकारी मिल सकेगी।

 

Share This Article
More from NationalMore posts in National »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *