Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर की संकल्प यात्रा में सहनी ने दी चुनौती, ‘जब समाज के लोग रक्षा के लिए तैयार हो तो क्यों डरना’

मुजफ्फरपुर: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में मंगलवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे। मुजफ्फरपुर के विभिन्न स्थानों पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस यात्रा में विभिन्न स्थानों पर सहनी ने हजारों उपस्थित लोगों के हाथ में गंगाजल देकर अपने हक और अधिकार तथा समाज की लड़ाई लड़ने के लिए संघर्ष करने का संकल्प दिलवाया।

muzaffarpur bochahan upchunav bjp has time to decision on minister mukesh  sahni bihar by election : मुकेश सहनी की बिहार में फंस गई कुर्सी...गए थे  यूपी में बीजेपी को हराने, मंत्री पद

सहनी ने आज की यात्रा भूप नारायण सिया निरंजन कॉलेज, चंद्रहटी से शुरू की। इसके बाद यह यात्रा तुकी, केरमा मैदान, कुढ़नी, बाजी बुजुर्ग, देदौर हाट होते हुए मुशहरी तक पहुंची। ‘ सन ऑफ मल्लाह ‘ के नाम से चर्चित मुकेश सहनी ने उमड़ रही भीड़ के बीच दहाड़ते हुए कहा कि सोया हुआ शेर था निषाद समाज, अब जग गया है।

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने चार विधायकों को पैसे के बल पर खरीद कर इस भ्रम में था कि मुकेश सहनी समाप्त हो जाएगा। लेकिन उसे पता नहीं कि जब समाज के लोग रक्षा के लिए तैयार हो और साथ देने के लिए खड़े हों तो क्यों डरना। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि संविधान में मिले वोट के अधिकार को पहचानने की जरूरत है। आज जरूरत है कि अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष करें।

 

उन्होंने कहा कि आज हमलोगों के संघर्ष का ही परिणाम है कि कल जहां निषाद का बेटा एक टिकट के लिए वर्षों एक नेता के पीछे पीछे घूमता था लेकिन आज निषाद का बेटा खुद टिकट बांट रहा है। उन्होंने जोश भरते हुए कहा कि हमारे समाज का कल्याण आरक्षण से होगा तभी प्रत्येक घर के लोगों को नौकरी मिल सकेगी। उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि जब तक आरक्षण नहीं मिलेगा कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं, गठबंधन नहीं तो वोट नहीं और वोट नहीं तो दिल्ली में सरकार भी नहीं।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *