Press "Enter" to skip to content

आज से पटना एयरपोर्ट से देश के विभिन्न शहरों के लिए 20 फ्लाइट्स, देखें पूरा शेड्यूल

पटना एयरपाेर्ट (Patna Airport) से बुधवार से 20 जाेड़ी विमानाें का परिचालन शुरू हो गया. प्रशासन ने मंगलवार काे एक बार फिर विमानाें का नया शेड्यूल (Flight Schedule) जारी किया है. दस दिनों में चाैथी बार जारी किए गए शेड्यूल में 21 विमानाें का टाइम-टेबल जारी किया गया है. इनमें स्पाइस की अमृतसर की फ्लाइट 10 जून तक कैंसिल है और यह 11 जून से चलेगी. इन 21 में इंडगो की 9, स्पाइस की 6, गाे एयर की 4 तथा एयर इंडिया व विस्तारा की 1-1 फ्लाइट्स हैं.

चूंकि लाॅकडाउन खत्म हाे गया और अनलाॅक में काराेबार समेत कई चीजें खुल गई हैं, इसलिए उड़ान भरने वाले विमानाें की संख्‍या बढ़ा दी गई है. साेमवार तक 17 विमान थे जाे चार नए विमान बुधवार से शुरू हाेने वाले हैं, उनमें एक पटना से इंडिगाे की हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान है. पहले भी यह थी पर बीच में बंद कर दी गई थी. दूसरी उड़ान इंडिगाे की है जो बेंगलुरु के लिए है. यह सप्ताह में चार दिन साेमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार काे है और तीसरी इंडिगाे की फ्लाइट दिल्ली के लिए है. यह सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार व शनिवार काे उड़ेगी. चाैथी स्पाइस की दिल्ली के लिए राेजाना है. इन 20 उड़ानों में पटना के लिए बुधवार से 9 की बजाय 11 विमान हाे जाएंगे, जबकि बेंगलुरु के लिए चार, मुंबई के लिए 3, काेलकाता व हैदराबाद के लिए एक-एक फ्लाइट्स हैं. बुधवार से पटना एयरपाेर्ट पर सुबह 6.35 बजे रात 12.30 तक विमानाें की आवाजाही हाेगी.

दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट सुबह 8 बजे, आखिरी रात 11 बजे
दिल्ली के लिए 11 फ्लाइट्स में इंडिगाे की 4, स्पाइस की 3, गाे एयर की दाे, एयर इंडिया और विस्तारा की एक-एक है. दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट पहले की ही तरह सुबह 8 बजे इंडिगाे की है, जबकि आखिरी फ्लाइट इंडिगाे की ही रात 11 बजे जाएगी. नए शेड्यूल में पटना एयरपाेर्ट पर विमानाें का ऑपरेशन सुबह 6.35 बजे शुरू हाेगा और सप्ताह में छह दिन रात 12.30 बजे और केवल मंगलवार काे रात 1.10 बजे तक होगा.

3 जून से पटना एयरपाेर्ट से फ्लाइटाें का शेड्यूल

विमान सेक्टर आगमन- प्रस्थान

इंडिगाे 6 ई 6527/ 634 काेलकाता-पटना- काेलकाता- सुबह 6.35 सुबह 7.10
इंडिगाे- 6 ई 494 / 6367 दिल्ली-पटना- दिल्ली- सुबह 7.20 सुबह 8.00 बजे
स्पाइसजेट- एसजी 8721/ 8722 दिल्ली-पटना- दिल्ली सुबह 8.05 सुबह 8.50
इंडिगाे 6 ई 5373 / 5374 मुंबई-पटना- मुंबई- सुबह 8.50 सुबह 9.40
गाे एयर जी 8- 2511 /2512 दिल्ली-पटना- दिल्ली- सुबह 9.40 सुबह 10.30
गाे एयर जी 8- 351 / 352 मुंबई-पटना- मुंबई- सुबह 10.30 पूर्वाह्न 11.20
एयर इंडिया 407/ 408 दिल्ली-पटना- दिल्ली पूर्वाह्न 11.20 दिन में 12.20
स्पाइसजेट- एसजी 258/ 284 मुंबई-पटना- मुंबई- अपराह्न 12.30 अपराह्न 1.10
गाे एयर जी 8- 873 / 874 बेंगलुरु-पटना- बेंगलुरु- अपराह्न 1.20 अपराह्न 2.00
स्पाइसजेट- एसजी 768/ 767 बेंगलुरु-पटना- बेंगलुरु अपराह्न 2.10 अपराह्न 2.50
इंडिगाे- 6 ई 485 / 805 बेंगलुरु-पटना- बेंगलुरु- अपराह्न 2.50 अपराह्न 4.40
इंडिगाे- 6 ई 6126 / 191 दिल्ली-पटना- दिल्ली अपराह्न 3.35 अपराह्न 4.05
स्पाइसजेट- एसजी 883/ 884 दिल्ली-पटना- दिल्ली शाम 4.50 शाम 5.40
स्पाइसजेट- एसजी 8480/ 8481 दिल्ली-पटना- दिल्ली शाम 6.00 शाम 6.40
इंडिगाे- 6 ई 653 / 508 दिल्ली-पटना- दिल्ली- शाम 6.50 शाम 7.40
विस्तारा यूके 715 / 716 दिल्ली-पटना- दिल्ली- रात 7.50 रात 8.30
गाे एयर जी 8- 198 / 150 दिल्ली-पटना- दिल्ली- रात 8.40 रात 9.30
इंडिगाे- 6 ई 6614 / 724 दिल्ली-पटना- दिल्ली- रात 10.15 रात 11 बजे
इंडिगाे- 6 ई 6838 / 6839 बेंगलुरु-पटना- बेंगलुरु- रात 10.15 रात 11 बजे
इंडिगाे- 6 ई 982 / 6359 हैदराबाद-पटना- हैदराबाद- रात 11.45 रात 12.30 बजे
11 जून से स्पाइस की अमृतसर का उड़ान
स्पाइसजेट- एसजी 2758/ 2759 अमृतसर-पटना- अमृतसर शाम 4.50 और शाम 5.40

Input: News18

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from PATNAMore posts in PATNA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *