Press "Enter" to skip to content

बिहार में 4000 के करीब पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, चपेट में कैंसर अस्पताल

पटना। बिहार में सोमवार को कोरोना के 138 नए मरीज मिले, इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या अब 3945 हो गई है, जो आज पहली ही जांच रिपोर्ट आने के बाद 4000 पार कर जाएगी। वहीं सोमवार को राज्य का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल भी कोरोना की चपेट में आ गया है। अस्पताल में तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद हड़कंप मचा है।

नालंदा के क्वारेंटाइन सेंटर में प्रवासी की मौत
नालंदा के भागन बिगहा थाना क्षेत्र के बाल विकास विद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में रविवार की देर रात अचानक 46 वर्षीय प्रवासी कामगार सुरेन्द्र राम की मौत हो गई। वह मानपुर थाना के तियूरी गांव का रहने वाला था। 24 मई को दिल्ली से आया था। रेड जोन के कारण इसे क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। हालांकि उसमें किसी तरह के कोई लक्षण नहीं पाए गए थे।

मधुबनी में क्वारेंटाइन सेंटर से लौटे दो लोगों की मौत
मधुबनी के हरलाखी थाना क्षेत्र के कौवाहा गांव में सोमवार को क्वारंटाइन सेंटर से लौटने के बाद घर में रह रहे दो लोगों की मौत हो गई। एक युवक छपरा से व दूसरा युवक कोलकाता से घर वापस आया था। कोलकाता से आने वाले युवक का परिवार वालों ने अंतिम संस्कार भी कर दिया। छपरा से आनेवाले युवक के शव की जांच की मांग की जा रही है।

सासाराम में क्वारेंटाइन सेंटर से लौटे युवक की मौत
सासाराम में हरियाणा से अपने ननिहाल कैमूर जिला के कुदरा थाना अंतर्गत रामपुर लौटा युवक 14 दिन रामपुर में ही क्‍वारंटाइन सेंटर में रहा था। क्‍वारंटाइन की अवधि पूरा होने के बाद वह रोहतास जिला के लस्करीगंज स्थित अपने घर आ गया था, लेकिन अचानक आज उसकी तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई।

बिहार का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल कोरोना की चपेट में 
बिहार के सबसे बड़े कैंसर अस्पताल को भी कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। राजधानी पटना से सटे फुलवारीशरीफ स्थित महावीर कैंसर संस्थान में कोरोना के तीन मरीज मिले हैं, जिससे वहां हड़कंप मचा हुआ है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से यह जनकारी महावीर कैंसर संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ एलबी सिंह ने दी है।

पिछले 24 घंटे में 221 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए 
बिहार के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि विगत 24 घंटे में 221 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। राज्य में कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या 1741 हो गई है। यह कुल संक्रमितों का 44.96 प्रतिशत है। लोकेश कुमार ने बताया कि कोरोना से राज्य में अब तक कुल 23 मौतें हुई हैं जबकि 3945 संक्रमित मामलों में 2816 प्रवासी हैं।

Input: Jagran

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *