उत्तर बिहार के प्रमुख जिलों में शुमार मधुबनी के डीएम डॉक्टर नीलेश रामचंद्र देवरे की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस संबंध में डीएम ने खुद इसकी जानकारी ट्वीटर पर साझा की है। मधुबनी डीएम एक सप्ताह पहले कोविड-19 संक्रमित पाए गए थे।
I was tested positive for #COVID19
I had mild symptoms like sore throat, low grade fever and loss of appetite. After 3/4 days although I was sure that I won't test positive but just to rule out I sent sample to RMRI,Patna for test. and I tested positive. 1/2— Dr Nilesh Deore IAS (@nildeoreIAS) June 1, 2020
सोमवार को जारी अपने ट्वीट में लिखा है कि तीन चार दिन पहले मैं बुखार, गले में खराश, सांस संबंधी दिक्कत के बाद संदेह के आधार पर अपना सैंपल कोरोना जांच के लिए पटना भेजा था, हालांकि मुझे यकीन था कि मैं ठीक हूं लेकिन जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
I was tested positive for #COVID19
I had mild symptoms like sore throat, low grade fever and loss of appetite. After 3/4 days although I was sure that I won't test positive but just to rule out I sent sample to RMRI,Patna for test. and I tested positive. 1/2— Dr Nilesh Deore IAS (@nildeoreIAS) June 1, 2020
इसके कुछ देर के बाद उन्होंने दोबारा ट्वीट कर अपने ठीक होने की जानकारी दी। इसमें उन्होंने लिखा कि बीते 2 दिनों से मैंने तबीयत खराब होने के किसी भी लक्षण का अनुभव नहीं किया है। इसलिए मैंने पॉजिटिव पाए जाने के बाद दूसरे परीक्षण के लिए सैंपल दिया और अब परिणाम निगेटिव आया है। मैं अपने परिवार, रिश्तेदारों, वरिष्ठों, सहकर्मियों, दोस्तों को हाथ जोड़कर धन्यवाद देता हूं जिसके प्यार और देखभाल की बदौलत मैं जल्दी ठीक हो गया।
उल्लेखनीय है मधुबनी के डीएम बीते मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। प्रदेश में ये दूसरा मामला था जब कोई वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई थी। इससे पहले नालंदा जिले में तैनात आईएएस अधिकारी भी संक्रमित पाए गए थे।
138 कोरोना वायरस पॉजिटिव पेशेंट मिले
बिहार में सोमवार की शाम तक 138 कोरोना वायरस पॉजिटिव पेशेंट मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोविड 19 संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3945 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने देर शाम को जारी अपने दूसरे कोरोना अपडेट में 73 नए कोरोना संक्रमितों के मिलने की पुष्टि की है। बिहार में सोमवार को अबतक 26 जिलों में 138 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। विभाग के मुताबिक शाम चार बजे तक प्रदेश में 78,090 सैम्पल की जांच हुई है। वहीं अबतक कुल 1741 मरीज ठीक हुए हैं।
Input: hindustan
Be First to Comment