Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कुख्यात अप’राधी सूरज कुमार ह’थियार व गो’ली के साथ गिर’फ्तार

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर पुलिस और एसटीएफ के संयुक्त छापेमारी में टॉप 20 में शामिल कुख्यात अपराधी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से देसी पिस्तौल और गोली भी बरामद की गई हैं। अपराधी सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर के कांडो में फरार चल रहा था। पुलिस उसके गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी।

टॉप 20 अपराधियों के लिस्ट में था शामिल, कई कांडो में चल रहा था फरार | Was  included in the list of top 20 criminals, was absconding in many condos -  Dainik Bhaskar

डीएसपी टाउन राघव दयाल कि मुजफ्फरपुर पुलिस और एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली कि एक अपरा’धकर्मी अहियापुर थाना क्षेत्र में अपने घर में छिपा हुआ है। उसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित की गई। टीम के द्वारा अहियापुर थाना क्षेत्र के द्रोणपुर में छापेमारी की गई। जहां से अप’राधियों के टॉप 20 लिस्ट के वांछित फरार अभियुक्त कुख्यात अपरा’धकर्मी को गिर’फ्तार किया गया।

उसकी पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के द्रोणपुर बेलहिया निवासी उमेश प्रसाद के पुत्र आयुष कुमार उर्फ सूरज कुमार के रूप में हुई है। पुलिस को उसके पास से एक देशी पिस्तौल, दो कारतूस और एक मोबाइल बरामद हुआ हैं।

पूरे मामले पर डीएसपी टाउन राघव दयाल ने बताया कि सीतामढ़ी जिले के टॉप 20 का एक अपराधी आयुष कुमार उर्फ सूरज कुमार अहियापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था। सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर के कांडो में फरार चल रहा था। एसटीएफ और अहियापुर के द्वारा छापेमारी की गई। जहां, उसके घर से हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में अहियापुर थाना में कांड संख्या 863/23 दर्ज किया गया है। अहियापुर थाना क्षेत्र में हत्या मामले में इसकी संलिप्तता रही है। तीन कांडो में ये पूर्व से वांछित था।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *