मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र में उस वक्त हंगामा हो गया, जब एक महिला के अंति’म सं’स्कार को पुलिस ने रुकवा दिया. दरअसल, महिला की संदे’हास्पद स्थिति में मौ’त हो गई थी. ससुरालवाले पुलिस को जानकारी दिए चुपचाप से मृ’तका का अंति’म सं’स्कार करने वाले थे. लेकिन अंतिम समय में किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. जिससे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बिना पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार रुकवा दिया. पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया.
ये पूरा मामला कुढ़नी थाना क्षेत्र के हरपुर बलरा गांव का है. यहां प्रमोद सहनी की पत्नी मुंती देवी की संदेहास्पद स्थिति में मौ’त हो गई थी. ससुराल पक्ष के लोग चुपचाप श’व को ज’लाने के लिए श्म’शान ले गए, लेकिन घट’ना की सूचना पुलिस को मिल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने इस बात की सूचना पर मृ’तका के मायकेवालों को दिया. मायकेवालों ने ससुरालवालों पर ह’त्या करने का आ’रोप लगाया है.
मृ’तका के मायकेवालों ने बताया कि प्रमोद और उसकी बेटी मुंती की शादी 5 साल पहले हुई थी. उनके दो बच्चे भी हैं. मृ’तका के मायकेवालों ने थाने में ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ द’हेज ह’त्या का मामला दर्ज कराया है. वहीं कुढ़नी थाना प्रभारी ने कहा कि फिलहाल मृ’तका का श’व पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेजा गया है. मायके वालों का बयान दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है.
Be First to Comment