मुजफ्फरपुर: ग्रामीण विकास के सचिव डाॅ एन सरवण कुमार के अघ्यक्षता में संग्रहालय सभागार में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी। मनरेगा की कार्य योजना की समीक्षा में उन्होंने कहा की MIS प्रणाली का सभी पदाधिकारी प्रयोग करें, जिससे की हम पंचायत स्तर पर चल रहे कार्यों की प्रगति का माॅनिटरिंग बेहतर ढंग से किया जा सके।
अधिक से अधिक जीविका दीदियों को मनरेगा कार्यों में मेट बनाने का निदेश दिया गया। आधार सीडिंग और बैंकिंग लिंकेज को शत-प्रतिशत करने का निदेश दिया गया। मजदूरी में बकाया को शून्य करने का निदेश उन्होंने दिया। साथ ही क्षेत्र निरीक्षण शत-प्रतिशत पदाधिकारियों द्वारा करने का निदेश दिया गया। उप विकास आयुक्त ने बताया की आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण एवं निर्माण मनरेगा के माध्यम से कराया जा रहा है।
जीविका समीक्षा में डीपीएम जीविका ने बताया की बैग कलस्टर, दीदी के रसोई, दीदी की नर्सरी, जीविका ग्रामीण बाजार, सुजनी कला एवं लहटी कलस्टर, स्वास्थ्य मित्र, बैंक सखी, मशरूम कलस्टर में जिला जीविका ने बेहतर प्रगति की है। बताया गया कि अभी दीदी की नर्सरी जिले में 25 है। प्रत्येक प्रखण्ड में 03 दीदी की नर्सरी बनाने का निदेश प्राप्त हुआ है। सचिव महोदय ने निदेश दिया की वैल्यू एडिशन कार्य करें और क्षेत्र और आवश्यकता के अनुरूप जीविका दीदी के संसाधन का प्रयोग करें। बैठक में जिला पदाधिकारी, प्रणव कुमार, उप विकास अयुक्त, आशुतोष द्विवेदी, प्रोवेशन आई॰ए॰एस॰ सुश्री सारा असरफ, डी.आर.डी.ए. निदेश, विजय पांडे तथा अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थें।
Be First to Comment