पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को लखीसराय में बीजेपी की ओर से आयोजित रैली में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पूर्व उपलब्धियों पर भी सवाल उठाया और पूछा कि नीतीश बाबू को बताना चाहिए कि उन्होंने बिहार के लिए क्या किया? केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि केंद्र में एनडीए शासन के नौ वर्ष के दौरान बिहार को मेडिकल कॉलेज, एक्सप्रेस-वे, पुल, नई रेलवे लाइन, 130 मेगावाट ताप बिजली संयंत्र सहित कई प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाएं मिली हैं।
शाह ने कहा कि पलटू बाबू नीतीश कुमार पूछ रहे थे कि 9 साल में क्या किया। नीतीश बाबू, जिनके साथ इतना बैठे हो, जिनके कारण सीएम बने, जरा तो लिहाज रखो। नौ साल में देश भर में ढेर सारे काम नरेंद्र मोदी जी ने किए। गरीब कल्याण के 9 साल, भारत गौरव के 9 साल, भारत की सुरक्षा के 9 साल का शासन है। पूरा हिसाब देने आया हूं। नीतीश बाबू, हमारा हिसाब पूछ रहे हो। मैंने तो बताया बिहार के गरीबों के लिए क्या किया। नीतीश बाबू को पूछना चाहता हूं। आपने क्या किया, इसका हिसाब दीजिए।
अमित शाह ने गिनाईं नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां
- 70 करोड़ गरीबों के लिए बहुत काम किए। किसानों को बैंक खाते में हर साल 6000 रुपया किसान सम्मान निधि का डालने का काम 70 साल में किसी पीएम ने नहीं किया, मोदी जी ने किया। बिहार के 86 लाख किसानों को 18 हजार करोड़ रुपया सीधा बैंक में।
- नल से जल पहुंचाना। 35 करोड़ के घर आजादी के 70 साल के बाद जल पहुंचाने का संकल्प लिया। बिहार के 1 करोड़ 60 लाख लोगों के घर में कनेक्शन मोदी सरकार ने दिया।
- 5 लाख तक का इलाज का खर्चा। बिहार में 75 लाख लाभार्थियों को इसका लाभ मिला।
- बिहार में 1.30 करोड़ माताओं को घर में शौचालय बनाकर दिया।
- बिहार के 1.80 करोड़ लोगों को ढाई साल से मुफ्त में अनाज भेजने का काम नरेंद्र मोदी सरकार कर रही है।
- 37 लाख लोगों को घर बनाकर दिया। नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा बिहार में सड़क, रेल, मेट्रो, पुल, एक्सप्रेसवे की कई योजनाओं साथ इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज के काम गिनाए।
नरेंद्र मोदी ने इन्फ्रास्ट्रक्चर के काम किए
- मुंगेर से बेगूसराय तक रेल सड़क को डबल किया, पुल का काम किया
- मुंगेर में इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित किया
- मुंगेर में मेडिकल कॉलेज बनाने का काम किया
- रोडवेज के लिए 3 लाख करोड़ के 13 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे नरेंद्र मोदी ने दिया
- 45 हजार करोड़ भारतमाला के तहत दिया
- 28500 करोड़ बिहार और झारखंड के एक्सप्रेसवे के लिए दिया
- 6800 करोड़ की लागत से गंगा पर पुल और सड़क की मंजूरी दी
- 3400 करोड़ की एनएच की परियोजना लागू की
- 230 करोड़ से आसाम दरभंगा एक्सप्रेसवे
- मधुबनी में 175 करोड़ की प्रधानमंत्री सड़क योजना
- रेलवे में 13400 करोड़ से पटना में मेट्रो काम काम शुरू किया
- सुपौल, अररिया 96 किलोमीटर रेलवे 1600 करोड़
- 1226 करोड़ रेलवे ट्रैक 85 नए रेलवे ओवरब्रिज
- दरभंगा में उड़ान योजना से एयरपोर्ट
- शिवहर में केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्दायल, डिग्री कॉलेज
- झंझारपुर में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज
- बक्सर में इंजीनियरिंग कॉलेज
- कोसी नदी पर 130 मेगावाट की जल विद्युत परियोजना
- 1360 मेगावाट क्षमता का चौसा पावर प्रोजेक्ट चालू है
- मधेपुरा में मछली चारा फैक्ट्री
Be First to Comment