Press "Enter" to skip to content

नवजोत सिद्धू के बेटे करण की गंगा किनारे हुई सगाई, फोटो शेयर कर दी खुशखबरी

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के परिवार में जल्द ही शहनाई बजने वाली है. दरअसल उनके बेटे करण सिद्धू की सगाई हो गई है. इस बात की जानकारी खुद नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया में फोटो शेयर कर के दी. सिद्धू ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है कि बेटे ने मां की इच्छा का सम्मान किया है और अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत का फैसला लिया है।

navjot singh siddhu son karan siddhu engagement with inayat randhawa -  India Hindi News - नवजोत सिद्धू के बेटे करण की गंगा किनारे हुई सगाई; कौन  हैं होने वाली बहू इनायत रंधावा

बता दें दोनों ने गंगा के किनारे सगाई की है. जिसकी कुछ तस्वीरे सिद्धू ने की शेयर की है. इन तस्वीरों में सिद्धू परिवार की होने वाली बहू इनायत रंधावा भी दिख रही हैं, जो पंजाब के ही पटियाला की रहने वाली हैं. नवजोत सिद्धू ने इनायत रंधावा को ‘वुड बी डॉटर इन लॉ’ बताते हुए लिखा कि बेटे ने अपनी प्यारी मां की ख्वाहिश को पूरा किया है. दुर्गा अष्टमी के पावन दिन पर मां गंगा की गोद में नई शुरुआत की है. हमारी होने वाली बहू इनायत रंधावा से परिचय. दोनों प्रॉमिस बैंड शेयर किए हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर कैंसर से पी’ड़ित हैं और फिलहाल इलाज करा रही हैं. परिवार ने फिलहाल ऐसा कुछ नहीं बताया है लेकिन  माना जा रहा है कि नवजोत कौर की बीमारी के चलते ही बेटे की सगाई की गई है और जल्दी ही शादी भी होगी.

बता दें करण सिद्धू की होने वाली पत्नी इनायत रंधावा पटियाला की रहने वाली हैं. वह पटियाला के चर्चित नाम मनिंदर रंधावा की बेटी हैं. सेना में रहे मनिंदर रंधावा वर्तमान पंजाब डिफेंस सर्विस वेलफेयर डिपार्टमेंट में डिप्टी डायेक्टर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *