Press "Enter" to skip to content

बिहार: घर के बाहर सो रहे ग्रामीण डॉक्टर की गो’ली मा’रकर ह’त्या, जमीनी वि’वाद में मर्ड’र की आशंका

मधेपुरा: खबर मधेपुरा से आ रही है, जहां बेखौ’फ बद’माशों ने एक ग्रामीण डॉक्टर की गो’ली मार’कर ह’त्या कर दी। डॉक्टर अपने घर के बाहर दरवाजे के पास सोया था। इसी दौरान बद’माश वहां पहुंचे और गो’ली मा’रकर डॉक्टर की जा’न ले ली। घट’ना के बाद मृ’तक के परिजनों में कोह’राम मच गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले के छानबीन में जुट गई है। घट’ना बिहारीगंज थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीपुर लालचंद पंचायत के सीता टोला की है।

आधी रात को सोती हुई अवस्था में किया गया शूट, परिजनों में चीत्कार | Shot  done in the middle of the night in a sleeping state, screams in the family  - Dainik Bhaskar

मृ’तक ग्रामीण डॉक्टर की पहचान सीता टोला वार्ड संख्या 11  निवासी 50 वर्षीय महेश्वरी मंडल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात खाना खाने के बाद परिवार के सदस्य घर के अंदर सोने चले गए थे। डॉक्टर महेश्वरी मंडल घर के दरवाजे पर बाहर सो रहे थे। इसी दौरान बदमाश वहां पहुंचे और डॉक्टर के सीने में गो’ली दा’गकर फ’रार हो गए। गो’ली की आवाज सुनकर घर के लोग बाहर आए तो डॉक्टर को खू’न से लथ’पथ पाया।

आनन फानन में परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर भागे लेकिन बीच रास्ते में ही उनकी मौ’त हो गई। घ’टना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की मानें तो गांव के ही कुछ लोगों ने मृ’तक का भूमि विवा’द चल रहा था और इसी वि’वाद को लेकर उनकी जा’न ले ली गई है। पूरे मामले पर मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि संबंधित थानेदार को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया है और जो लोग भी हत्याकांड में शामिल हैं उन्हें जल्द ही गिरफ्ता’र कर लिया जाएगा।

 

Share This Article
More from MADHEPURAMore posts in MADHEPURA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *