Press "Enter" to skip to content

आदिपुरुष: डायलॉग ही नहीं एक्टर्स के लुक्स का भी जमकर बना मजाक, लोगों ने शेयर किए ऐसे-ऐसे मीम्स

रामायण से प्रेरित आदिपुरुष की जबरदस्त एडवांस बुकिंग हुई। अनुमान है ओपनिंग डे पर यह भारी-भरकम कमाई करने वाली है। प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। इसे टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है। एक ओर सिनेमाघरों में दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा है। तो वही दूसरी ओर कुछ लोग हैं जो फिल्म में एक्टर्स के लुक्स से लेकर वीएफएक्स और डायलॉग की आलोचना कर रहे हैं।

Adipurush: डायलॉग ही नहीं एक्टर्स के लुक्स का भी जमकर बना मजाक, लोगों ने शेयर किए ऐसे-ऐसे मीम्स

आदिपुरुष को लेकर सोशल मीडिया दो गुटों में बंटा दिख रहा है। ऐसे में मीम्स की झड़ी तो लगनी ही थी। यूजर्स ने कुछ मजेदार मीम्स भी शेयर किए जिन्हें देखकर आपकी हंसी भी नहीं रुक पाएगी।

देखें लोगों का क्या है रिएक्शन
एक यूजर ने ओम राउत को निशाने पर लेते हुए ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का एक मीम शेयर किया।

एक मीम में रावण की फोटो के साथ फिलिप्स का ट्रिमर छपा हुआ है। रावण के बालों और दाढ़ी के स्टाइल को देखते हुए कई यूजर्स मजाक बना रहे हैं।

एक यूजर ने रामानंद सागर के रावण की फोटो पर मीम बनाया, ‘रावण की एक्टिंग ऐसी करो कि कोई 600 करोड़ लगा कर के भी वैसी एक्टिंग ना करवा पाए।’

एक यूजर ने मेघनाद और एक्वामैन के लुक की तुलना की है। दोनों एक जैसे दिख रहे हैं।

एक यूजर ने कहा कि रामानंद सागर स्वर्ग से आदिपुरुष को देखते हुए कुछ इस तरह रिएक्शन देंगे।

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *