मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में मंदिर में तो’ड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. यहां कुछ कुछ उपद्र’वियों ने मंदिर के अंदर स्थापित हनुमान जी और गणेश जी की प्रतिमा को क्ष’तिग्रस्त करके माहौल खराब करने की कोशिश की है. ये घट’ना अहियापुर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के पास बने मंदिर में हुई है. इस घ’टना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. मंदिर के पुजारी ने अज्ञात के खि’लाफ अहियापुर थाना में मामला दर्ज कराया है।
स्थानीय लोग इस घट’ना से काफी नाराज हैं. बता दें कि प्रदेश में इन दिनों माहौल ख़राब करने की कोशिश चल रही है. अब तक कई जिलों में इस तरह की घट’नाएं सामने आ चुकी हैं. मुजफ्फरपुर में तो 15 दिन के अंदर ये ऐसी दूसरी घट’ना घ’टित हुई है. इससे पहले मुजफ्फरपुर में नगर थाना के कल्याणी चौक पर स्थित हनुमान मंदिर को एक युवक ने अपवित्र कर दिया था.
आरो’पी युवक को जब पुजारी ने रोकने का प्रयास किया तो वह हाथा’पाई करने लगा था. हालांकि, भीड़ ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. इस घ’टना में आरो’पी विशेष समुदाय से था और उसने मंदिर में स्थापित भगवान की मूर्तियों पर पेशाब करने का प्रयास किया था. इस घट’ना के बाद पुलिस अधिकारियों ने ऐसी घट’नाओं की पुनरावृत्ति नहीं होने देने का आश्वासन दिया था.
पिछले महीने जहानाबाद में भी असामाजिक तत्वों ने इसी तरह की घ’टना को अंजाम दिया था. नगर थाना क्षेत्र के एरोड्राम स्थित शिव मंदिर में तो’ड़फोड़ की घट’ना सामने आई थी. उप’द्रवियों ने शिवलिंग को खं’डित कर दिया था. इस घट’ना में पुलिस ने कहा था कि मंदिर में तोड़फोड़ की घट’ना को साजिश के तहत अंजाम दिया गया है. आरो’पियों का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सौहार्द/ बिगाड़ने का है.
Be First to Comment