Press "Enter" to skip to content

कटिहार: वार्ड पार्षद पर बाइक सवार बद’माशों ने की ताबड़तोड़ फाय’रिंग, कार की उड़ी ध’ज्जियां

कटिहार: बिहार में बेखौफ अपरा’धियों के खिलाफ पुलिस बेबस नजर आ रही है. ताजा मामला कटिहार से सामने आया है. यहां शादी समारोह से लौट रही वार्ड पार्षद खुशबू परवीन की कार पर बेखौफ अपरा’धियों ने ताबड़तोड़ फाय’रिंग कर दी. इस घट’ना में खुशबू परवीन बाल-बाल बचीं. घट’ना के वक्त वार्ड पार्षद वार्ड पार्षद शादी समारोह से लौट रही थीं. इसी दौरान अपरा’धियों ने उनपर फा’यरिंग कर दी. ये घट’ना नगर थाना रेडियंट हॉस्पिटल रोड की बताई जा रही है।

Bihar Crime News Attack On Ward Councilor In Katihar | Bihar Crime: वार्ड  पार्षद पर बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, कार की उड़ी धज्जियां |  Hindi News, Bihar-jharkhand crime

जानकारी के मुताबिक नहर की टर्न पॉइंट पर कार के धीरे होते ही बाइक सवार नकाबपोश ने फा’यरिंग कर दी. कार में 3 गो’लियां लगीं. खुशबू के मुताबिक, गो’ली चला रहे बद’माश कह रहे थे कि तुमने विशाल झा से पंगा लिया है. कार चालक सुजीत कुमार ने बताया कि बाइक सवार 3 लोगों ने कार रुकवाकर फायरिंग शुरू कर दी. उसने कहा कि हम दोनों ने छुपकर बड़ी मुश्किल में अपनी जान बचाई. खुशबू परवीन ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है।

इस घट’ना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है. सीसीटीवी के जरिए अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. उधर सरायकेला खरसावां जिले में 2 छात्रों को सेल्फी लेना भारी पड़ गया. यहां के गम्हरिया थाना अंतर्गत जिलिंगगोड़ा डैम में नहाने के दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में 2 छात्रों की डूबने से मौ’त हो गई. स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों शव को नदी से बाहर निकाला गया. मृतकों की पहचान 17 वर्षीय शोभित सिंह और 16 वर्षीय सीजन कुमार के रुप में की गई. सीजन कुमार मानगो डिमना रोड के न्यू सुभाष कॉलोनी का रहने वाला था, जबकि शोभित सिंह बर्मामाइंस थाना अंतर्गत लक्ष्मी नगर का रहने वाला था.

Share This Article
More from KATIHARMore posts in KATIHAR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *