पटना: राजधानी पटना का पॉश इलाका बोरिंग रोड में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब सिसोदिया कॉम्पलेक्स स्थित ड्राई एन्ड फ्राई फूड शॉप में अचानक भीषण आग लग गयी। आग इतनी भयावह थी कि शॉप में रखा सारा सामान ज’लकर खाक हो गया।
अ’गलगी की सूचना फा’यर बिग्रेड को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आ’ग पर काबू पाया। समय रहते आ’ग पर काबू पाया गया नहीं तो सिसोदिया कॉम्पलेक्स में अगलगी की बड़ी घटना हो सकती थी।
Be First to Comment