मधेपुरा: बिहार में अपरा’धियों के मन से पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है। उनके लिए किसी को भी गो’ली मा’र देना आम बात हो गई है। ताजा मामला मधेपुरा से सामने आया है, जहां बद’माशों ने दुकान से खींचकर एक किराना कारोबारी को गो’ली मा’र दी। कारोबारी के सीने में गो’ली लगी है। बेहतर इलाज के लिए उसे दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया है। घट’ना मुरलीगंज थाना क्षेत्र के भलनी गांव का है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात 22 वर्षीय किराना कारोबारी गुड्डू कुमार साह अपनी दुकान में बैठा था। इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर 6 बदमा’श वहां आ धमके और गुड्डू को दुकान से बाहर खींचकर उसके सीने में गो’ली उतार दी। वा’रदात को अंजाम देने के बाद ब’दमाश मौके से फरार हो गए। गो’ली की आवास सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो गुड्डू को खू’न से लथ’पथ पाया। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
ग्रामीणों द्वारा घ’टना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घाय’ल कारोबारी को इलाज के लिए मुरलीगंज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया है। अस्पताल में एंबुलेंस मौजूद नहीं रहने के कारण कारोबारी को पुलिस वैन से ही पूर्णिया पहुंचाया गया, जहां निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि संबंधित थानाध्यक्ष को जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया है, जल्द ही अपरा’धियों को गिर’फ्तार कर लिया जाएगा।
Be First to Comment