मुजफ्फरपुर: अपने जादुई कारनामों से दुनिया के करोड़ो लोगों को चकित और आनंदित कर चुके सुपर स्टार जादूगर सम्राट शहंशाह नए-नए जादुई करतब लेकर मुजफ्फरपुर आ रहे हैं। शहर के अमर सिनेमा हॉल में 21 अप्रैल से कार्यक्रम आयोजित होने जा रहे हैं। 20 दिनों तक रोजाना करीब 7200 सेकेंड तक तीन शो 1 बजे, 4 बजे और 7 बजे से होगा। जादूगर सम्राट शहंशाह अपनी कला से अपने साथी कलाकारों के साथ हैरतअंगेज कारनामा करेंगे।
जादूगर सम्राट शहंशाह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज गांव चकिया बाट, बदरपुर, फाफामऊ के मूल निवासी है। उन्होंने जादूगरी की शिक्षा लगभग आठ वर्ष पूर्व सुनील कुमार नाम के अपरिचित व्यक्ति से ली थी और तभी से जादू की कला को मंच के माध्यम से अपने साथी कलाकारों के साथ लगभग आठ प्रदेश जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, मध्य प्रदेश, आदि में लगभग 125 शहरों में 17000 से अधिक शो प्रस्तुत कर चुके है।
जादूगर सम्राट शहंशाह ने बताया कि जादू एक कला है और तंत्र, मंत्र, भूत प्रेत से इसका दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। लोगों को अंधविश्वास से बचाना उनके जादुई मिशन का मुख्य उद्वेश्य है। उन्होंने बताया कि उनका हमेशा से प्रयास रहा है कि नए-नए करतब प्रस्तुत कर दर्शकों का स्वस्थ मनोरंजन किया जाए और इस बार अनेकों नए करतब उनके जादुई शो के आकर्षण होंगे, जैसे- बेटी बचाओ-बेटी पढाओ एवं नशा मुक्ति, स्वच्छ पर्यावरण पर विशेष शो होगा और एक नही तीन नया करिश्मा देखने को मिलेगा। जिंदा आदमी को तोप से उड़ाना, देश भक्ति का कार्यक्रम, डायनासोर, 12 फीट की मूर्ति, 350 पाउंड को मंच पर पलक झपकते ही गायब करना। वहीं कई नए-नए करतब जो पहले किसी जादूगर ने भारत में दिखाए ही नहीं, वैसे अनेक करतब हैं जो मुजफ्फरपुर में पहली बार दिखाएं जाएंगे।
Be First to Comment