पटना: दिल्ली से लौटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पटना में भव्य स्वागत हुआ। अंबेडकर जयंती को लेकर कार्यालय में पहुंचे नीतीश कुमार की गाड़ी पर फूलों की बारिश की गई। नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने के समर्थन में नारे लगाए। यह सब देख कर पीएम मोदी की याद आती है जब एक रोड शो के दौरान लोगों ने अपने-अपने घरों के छत से प्रधानमंत्री की कार पर फूलों की बरसात कर दी थी। नीतीश कुमार आंबेडकर जयंती के मौके पर पार्टी कार्यालय पहुंचे थे।
2024 के लोकसभा चुनाव क्या बिगुल बजने में अभी काफी वक्त है लेकिन, इसे लेकर सियासी रणभेरी बन चुकी है चुनाव की तपिश अभी से ही चरम पर है केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ विपक्षी एकता के पैरोकार नीतीश कुमार जब दिल्ली से पटना लौटे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तर्ज पर उनका स्वागत। शुक्रवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जदयू के पटना कार्यालय में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अतिथि के रूप पहुंचे।
जैसे ही उनकी कार पार्टी कार्यालय के परिसर में पहुंची कि पहले से तैयार नेता और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के गाड़ी पर गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश शुरू कर दी। सब डलिया में गुलाब लेकर तैयार थे। सीएम की सवारी पहुंचते ही देश का कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो के नारे लगने लगे। इसके साथ साथ सीएम की गाड़ी पर कार्यकर्ता फूलों की बारिश करने लगे। कार्यालय में पहले से तैनात बैंड पार्टी ने जब धुन बजाई तो माहौल और भी उत्सवी हो गया।
दरअसल इस बार का दिल्ली दौड़ा नीतीश कुमार के लिए बेहद खास रहा। विपक्षी एकता की मुहीम को लेकर नीतीश कुमार दिल्ली गए। सबसे पहले उन्होंने लालू यादव से मुलाकात की। उसके बाद तेजस्वी यादव के साथ उन्होंने कॉन्ग्रेस के राहुल गांधी, मलिकार्जुन खरगे समेत कई नेताओं से मुलाकात की। विपक्षी एकता के सवाल पर दिल्ली के अरविंद केजरीवाल समेत अन्य नेताओं से भी बात हुई। संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करके नीतीश कुमार को विपक्षी एकता के लिए सभी पार्टियों से बात कर उन्हें एक प्लेटफार्म पर आने के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई। इससे जेडीयू के कार्यकर्ता और नेता बहुत उत्साहित हैं।
नीतीश कुमार को पहले से ही पार्टी के नेता प्रधानमंत्री के रूप में देख रहे हैं। पिछले दिनों से समाधान यात्रा के दौरान भी नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के पक्ष में नारेबाजी होती रही। राहुल गांधी द्वारा नीतीश कुमार को विपक्षी एकता के लिए काम करने की स्वीकृति मिलने से उत्साह और बढ़ गया। यही वजह है कि जदयू नेता और कार्यकर्ता अभी से ही नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के रूप में देखने लगे हैं। इसीलिए जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गुलाब के पंखुड़ियों की बारिश की गई थी। ठीक वैसे ही नीतीश कुमार की कार पर भी गुलाब की पंखुड़ियां उड़ाई गईं।
Be First to Comment