Press "Enter" to skip to content

बिहार: सगाई से ठीक पहले पिता ने ही बेटी को उतारा मौ’त के घाट, युवती पर थी घर की जिम्मेदारी

मधेपुरा:  बिहार के मधेपुरा में एक पिता ने ही बेटी को मौ’त के घाट उतर दिया.  बताया जा रहा है यहां एक श’राबी पिता  ने अपनी बेटी को सिर के ऊपरी भाग में गो’ली मा’र घा’यल कर दिया गया. जिसके बाद परिजन उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया. लेकिन युवती की इलाज के दौरान मौ’त हो गई. वही आ’रोपी श’राबी पिता वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।  मामला जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के जजहट सबैला वार्ड संख्या 10 में शनिवार की देर रात की है. मृ’तका जजहट सबैला वार्ड संख्या 10 निवासी शिवराम साह की 22 साल की वंदना बेटी है, वंदना की मां ने इसघटना पर बताया कि मेरा पति शराबी है जो रोज शराब के लिए पैसों कि मांग किया करता था. पैसा नहीं देने या देर होने पर परिवार के सदस्यों के साथ गाली-गलौज व मारपीट पर उतारू हो जाता था.घटना के समय से मृतका का पिता फरार है।

डोली से पहल बेटी की उठी अर्थी, पिता ने ही ले ली जान | The daughter bier was  raised before the doli the father took his own life - News Nation

मां ने बाते के कुछ दिनों से लगातार वह मा’रपीट कर रहा था. जिस दिन घट’ना घटी उस दिन भी सुबह में झगड़ा हुआ था और  देर रात लगभग 10 बजे घर लौटा और परिवार के लोगों के साथ गाली-गलौज करने लगा. लेकिन मेरी बेटी ने मुझे चुप कराकर सोने भेज दिया. वही कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज सुन कमरे से बाहर आयी तो पति के साथ एक अन्य व्यक्ति को घर से भागते देखा. और वंदना को खून से लथपथ जमीन पर गिरा देखा।

वही इस घट’ना की खबर मिलते ही परिजनों सहित स्थानीय लोगों में गम का माहौल है. वहीं दूसरी तरफ थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि फर्द बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि फर्द बयान के आलावा भी कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *