मधेपुरा: बिहार में अपरा’धियों का मनोबल घटने के बजाये बढ़ता जा रहा है। अपरा’धियों ने एक बार फिर लू’ट की घ’टना को अंजाम दिया है। इस बार मधेपुरा में बद’माशों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। हथिया’र के बल पर अपरा’धियों ने CSP संचालक को अपना निशाना बनाते हुए 2.36 लाख की लू’ट लिये और विरो’ध करने पर गो’ली मा’र दी। लू’ट की घटना को अंजाम देने के बाद अ’पराधी मौके से फरार हो गये। वही घा’यल सीएसपी संचालय को स्थाीय लोगों ने अस्पताल में एडमिट कराया।
मधेपुरा के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखासन चकला में हथि’यारबंद अपरा’धियों ने एक सीएसपी संचालक को गो’ली मा’रकर घा’यल कर दिया और पास रखे दो लाख 36 हजार रुपये लू’टकर भाग निकले। गो’ली लगने से घा’यल सीएसपी संचालक का इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा ले जाया गया। जहां इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि सुखासन वार्ड नंबर 6 निवासी रामकृष्ण सिंह के पुत्र रंजीत कुमार राणा का सुखासन चकला में काली मंदिर के पास सीएसपी है। वह रोज की तरह शाम में मधेपुरा बाजार स्थित एडीबी बैंक से पैसे निकाल कर अपनी बाइक से अकेले सुखासन की तरफ लौट रहे थे कि इसी क्रम में आरपीएम कॉलेज से लगभग 100 मीटर आगे पीछे से आ रहे ब्लू रंग की यामाहा एफजेड बाइक पर सवार ह’थियार से लैस दो अपरा’धियों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका और रुपए छीनने लगे। वही विरोध करने पर पीछे बैठे बद’माश ने उनपर गो’ली चला दी। गो’ली कमर में लगी और जांघ को चीरते हुए बाहर निकल गई। जिसके बाद अपरा’धी उनके पास से दो लाख 36 हजार रुपये लू’ट लिया मौके मौके से फरार हो गये। घट’ना की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच पी’ड़ित का बयान लिया। अस्पताल पहुंचे एसआई देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पी’ड़ित से पूछताछ कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घ’टना में शामिल अपराधियों के धर पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गयी है। इधर सरेआम हुई इस घट’ना के बाद सीएसपी संचालकों में आक्रोश व्याप्त है एवं सीएसपी संचालकों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। सीएसपी संचालकों का कहना है कि अपरा’धी लगातार उन्हें निशाना बना रहे हैं, वहीं पुलिस इस मामले में कुछ भी नहीं कर पा रही है।
Be First to Comment