Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: 9 हजार रुपये घू’स लेते सीओ गिर’फ्तार, विजिलेंस ने रि’श्वत लेते रंगेहाथ दबो’चा

मुजफ्फरपुर:  रिश्व’त मांगे जाने की शिकायत मिलने के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम त्वरीत कार्रवाई करती है। इस बार भी एक सीओ घू’स की रकम लेते निगरानी की टीम ने दबोचा है।

Bihar:मुजफ्फरपुर में निगरानी विभाग ने सीओ को 9 हजार रुपये घूस लेते किया  गिरफ्तार - Bihar: Monitoring Department Arrested Co In Muzaffarpur Taking  Bribe Of Rs 9,000 - Amar Ujala Hindi News Live

मुजफ्फरपुर के मोतीपुर अंचल के सीओ अरविंद कुमार अजीत को 9 हजार रुपये घू’स लेते विजिलेंस ने गिर’फ्तार किया है।  मोतीपुर के सीओ को उनके कार्यालय स्थित कक्ष से 9 हजार रुपये कैश लेते रंगेहाथों द’बोचा गया है। मुजफ्फरपुर के मोतीपुर के रहने वाले अजीत कुमार ने निगरानी विभाग से सीओ के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी। निगरानी अन्वेषण ब्यूरों में 20 फरवरी को शिकायत दर्ज करायी गयी थी।

जिसमें मोतीपुर के सीओ अरविंद कुमार अजीत और राजस्व कर्मचारी हरेन्द्र पासवान को आरो’पी बनाया गया था। दरअसल पी’ड़ित अजीत कुमार के पिता जो चौकीदार थे उनकी मौ’त हो चुकी थी। पिता की मौ’त के बाद पारिवारिक पेंशन मां को दिये जाने के लिए पी’ड़ित ने आवेदन दिया था। लेकिन पेंशन फॉर्म निर्गत करने लिए रि’श्वत मांगी जा रही थी।

पी’ड़ित ने इस बात की शिकायत निगरानी से की। जिसके बाद निगरानी ने मामले का सत्यापन कराया। सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा रिश्व’त मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। आ’रोप सही पाये जाने के बाद पुलिस उपाधीक्षक विकास कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद निगरानी की टीम ने पी’ड़ित अजीत कुमार से सीओ अरविंद कुमार अजीत को 9 हजार रुपये रिश्व’त लेते उनके कार्यालय स्थित कक्ष से रंगे हाथ गि’रफ्तार कर लिया।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *