Press "Enter" to skip to content

बिहार में जंगलराज रिटर्न ! प्रणाम करने के बहाने रुकवाया फिर BJP नेता पर किया जा’नलेवा हम’ला

सहरसा:बिहार में इन दिनों अपरा’धियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन किसी तरह की अपराध की घट’ना निकल कर सामने न आती हो। हालांकि, अप’राध पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस महकमा भी लगातार एक्शन मोड पर काम कर रही है। लेकिन, इसके बाबजूद अप’राधी अपने काले कारनामों को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इस कड़ी में अब एक मामला बिहार से सहरसा जिले से निकल कर सामने आ रही है। जहां बेखौफ अपरा”धियों द्वारा भाजपा नेता के ऊपर जा’नलेवा ह’मला किया गया है। दरअसल, जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर बाजार में बीजेपी नेता रितेश रंजन पर जा’नलेवा ह’मला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बीजेपी नेता रितेश रंजन नगर परिषद चुनाव में हाथ आजमा चुके हैं। हालांकि, इस चुनाव में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इनके ऊपर इन्हीं वजहों से यह ह’मला किया गया हो।

बताया जाता है कि, रितेश रंजन अपने सहयोगी मंगल शर्मा के साथ मोटरसाईकिल पर सवार होकर क्षेत्र भ्रमण हेतु पहाड़पुर जा रहे थे तभी उच्च विद्यालय चकभारो एनएच 107 सड़क मार्ग के बीचो – बीच एक युवक ने हाथ जोड़कर प्रणाम करते हुए उसकी मोटरसाईकिल को रोक दिया और उसकी बाईक की चाभी छीनते हुए दुर्व्यवहार शुरु कर दिया। इस दौरान विरो’ध किए जाने पर युवक ने अपनी कमर से बेल्ट खींचकर उसे मा’रने का प्रयास करने लगा। तभी उसके साथ में खड़े युवक ने उसे रोकना चाहा। तब तक वह अपनी कमर से हथि’यार निकालना चाहा। हालांकि ग्रामीण जुट गये और आ’रोपी युवक भीड़ का फायदा उठाते हुए वहां से भाग निकला। इस मामले में आ’रोपी युवक की पहचान पहाड़पुर बाजार के ही मोहम्मद अख्तर आलम के पुत्र मोहम्मद मेसर आलम के रूप में की गई है।

वहीं,इस घ’टना के बाद करीब 3 घंटे तक पहाड़पुर बाजार में गहमागहमी का माहौल बना रहा और देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ जूट गई। इधर घ’टना की सूचना पर पहुंचे नव उपसभापति प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था। घट’ना की कड़ी निंदा करते हैं। जिन्होंने भी इस घ’टना को अंजाम देने का काम किया है। उसके विरूद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की हम मांग करते हैं।

वहीं घट’ना की सूचना पर पहुंचे थाना के दरोगा कामाख्या नारायण पुलिस बल के साथ पहुंचकर सभी लोगों को समझा-बुझाकर थाना में आवेदन देने की बात कहा। पूरे मुद्दे पर रितेश रंजन ने बताया कि 2 दिन पूर्व ही नगर परिषद के भट्टा टोला में अवै’ध रूप से चल रहे मिनी ग’न फैक्ट्री उद्भेदन मामले में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बात को रखा था, जिसे लेकर वह युवक आक्रोशित था और जान मारने की नियत से ही उसे रोका। इस संदर्भ में सिमरी बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो गया है। जाँच की जा रही है, जांचोपरांत दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
More from SAHARSAMore posts in SAHARSA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *