मुजफ्फरपुर: मारवाड़ी युवा मंच संस्कृति शाखा द्वारा आज 25 शनिवार को शाखा सदस्या तथा मुजफ्फरपुर की जानी-मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ वर्षा नाथानी के आमगोला स्थित हॉस्पिटल में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें डॉक्टर वर्षा नाथानी ने महिलाओं में होने वाली सर्वाइकल कैंसर जो कि संसार की तीसरी बड़ी बीमारी है तथा यौन संक्रमण महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर का एक मुख्य कारण क्यों बन गया, किस प्रकार यह महिलाओं में आता है, इसमे पैदा होने वाले वायरस कौन – कौन से होते हैं, इसकी स्क्रीनिंग कैसे होती है और टीकाकरण के बारे में बताया। इसी के साथ सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम,जांच और इलाज से समाज की महिलाओं को अवगत कराना है।
संस्कृति शाखा के साथ वो जल्द ही एक कैम्प भी लगाएँगी जिसमे मरीजों की उचित जांच की जाएगी। शहर के जाने माने डॉक्टर श्री सिद्धार्थ नाथानी ने भी इस विचार विमर्श एवं जागरुकता अभियान कार्य में डॉक्टर वर्षा नाथानी की काफी सहायता की।
मौके पर शाखा अध्यक्षा संगीता गोयनका, सचिव मेघा शिस्का, कार्यक्रम संयोजिका राखी खेतान, डॉक्टर वर्षा नाथानी, पिंकी शाह , श्वेता हिसारिया, नीतू तुल्स्यान, रक्षा जालान, पूजा खेतान, निधि तुल्स्यान, नेहा अग्रवाल , गरिमा अग्रवाल, पूजा बारोलिया, प्रीति अग्रवाल , मनीषा अग्रवाल, सोनल अग्रवाल, प्रीति टेक्रीवाल आदि उपस्थित रही।
Be First to Comment