मुजफ्फरपुर: शहर के डीआरबी मॉल में पुलवामा आतं’की हम’ले में शहीद हुए सैनिकों को याद कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सभी ने देश की सुरक्षा के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों को याद किया।14 फरवरी 2019 यही वो दिन था जब एक आंत’की हमले में हमारे देश के 44 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे। उन जवानों की शहादत को याद करते हुए आज शहर के मोतीझील स्थित डीआरबी मॉल में डांसिंग व सिंगिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भावना स्वाति और प्रकाश सिन्हा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जहां शहीदों को नमन करते हुए बच्चों ने अपने नृत्य की प्रस्तुति देकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम में करीब 100 से भी अधिक बच्चों ने अपनी गायन और नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोरस स्टूडियो के निदेशक अभिषेक आनंद एवं टीवी रियलिटी शो के एंकर अमर राज सक्सेना रहें। इस कार्यक्रम का आयोजन शुभम वेदयान (वाओ चाय) एवं अमन मोंटी द्वारा किया गया। सभी कलाकार एवं बच्चों को प्रमाण पत्र दे कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।
मौके पर कार्यक्रम के सदस्य भावना नायक, सूरज, कृष्णा, मयंक, पंकज, अमन, संतोष, अकाश डीजे भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुजफ्फरपुर डांसर एसोसिएशन का अहम योगदान रहा।
Be First to Comment