भागलपुर: भागलपुर में बैंक लू’ट की बड़ी वा’रदात होते होते रह गई। बैंक में तैनात गार्ड की तत्परता से बद’माशों को भागना पड़ा। शुक्रवार की दोपहर दो नकाबपोश बद’माश लू’ट की वा’रदात को अंजाम देने के लिए पि’स्टल के साथ घुसे थे लेकिन वे अपने मनसूबो में कामयाब नहीं हो सके और उन्हें भागना पड़ा। हालांकि भाग रहे दो बदमा’शों में से एक को पुलिस ने ध’र द’बोचा। घट’ना कहलगांव के ब्लॉक रोड स्थित केनरा बैंक की है।
दरअसल, शुक्रवार को हर दिन की तरह बैंक में लेन-देन का काम चल रहा था। इसी दौरान एक बजे के आसपास दो नकाबपोश बद’माश ग्राहक बनकर बैंक में घुस गए और शाखा प्रबंधक के चैंबर में जाकर मैनेजर और एक बैंक पीओ पर पि’स्टल तान दी। इसके बाद बैंककर्मियों के बीच हड़’कंप मच गया। इस दौरान बैंक में मौजूद गार्ड कुंदन कुमार सिन्हा ने हवाई फा’यरिंग कर दी, जिसके बाद बद’माश घबरा गए और बैंक के भीतर फाय’रिंग करते हुए भाग निकले।
बैंक कर्मियों द्वारा घट’ना की जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस एक्शन में आई और चौक चौराहों पर वाहन जांच शुरू कर दिया। घोघा थाने की पुलिस शंकरपुर पुल के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। जैसे ही दोनों लुटेरे वहां पहुंचे पुलिस को देखकर भागने लगे। इस दौरान वहां मौजूद शख्स ने एक बदमाश को धर दबोचा जबकि दूसरा भागने में सफल हो गया। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधी से कड़ी पूछताछ कर रही है।
Be First to Comment