Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: जवाहरलाल रोड में गंदे पानी की आपूर्ति, सर्किट हाउस पंप से आपूर्ति बांधित

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर शहर में चल रहे सड़क-नाला निर्माण कार्य के कारण एक तरफ पाइप लाइन के क्ष’तिग्रस्त होने से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है तो दूसरी तरफ नगर निगम की मेन पाइपलाइन गर्मी से पहले ही प्रेशर पड़ने के बाद जगह- जगह लीक होने लगी है।

गन्नीपुर व विवि इलाके में नल से आ रहा गंदा पानी, लोगों ने किया हंगामा |  Dirty water coming out of the tap in Gannipur and University area, people  created ruckus -

ऐसे में शहर की जलापूर्ति व्यवस्था चरमराने लगी है। वार्ड नंबर 23 में पड़ने वाले जवाहरलाल रोड के अग्रवाल लेन में एक महीने से गंदे पानी का सप्लाई हो रहा है।

निगम के नलका से काला पानी निकलता है, जिसका उपयोग किसी भी काम में लोग नहीं कर सकते हैं. लगातार नगर निगम के जलापूर्ति शाखा से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

अग्रवाल लेन के रहने वाले युवक का कहना है कि नगर निगम की जलापूर्ति व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त पड़ गयी है। ठंड के मौसम में जब यह हाल है, तो गर्मी में क्या स्थिति होगी। अग्रवाल लेन के साथ-साथ कई मोहल्ले की स्थिति खराब है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *