पटना: बिहार की राजधानी पटना में ‘ह’त्या के लिए संपर्क करें’ का स्टेटस यूट्यूब पर लगाने वाले सात अप’राधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने गुप्त सूचना पर दानापुर स्थित सहकारी बैंक के पास छा’पेमारी कर इन अपरा’धियों को गि’रफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक देसी क’ट्टा, दो का’रतूस, एक चो’री की बाइक और सात मोबाइल बराम’द किए। सभी अप’राध करने के उद्देश्य से “किग्सं ऑफ कालिया” व्हाट्सअप ग्रुप चलाते थे। साथ ही यू-ट्यूब पर इनके द्वारा ह’त्या के लिए सम्पर्क करने का स्टेटस भी लगा रखा था।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एएसपी अभिनव धीमान ने बताया जाता है कि पुलिस ने मनेर थाना क्षेत्र के छितनावां के सन्नी कुमार व आदित्य कुमार व शाहपुर थाने के दाउदपुर बगीचा निवासी सोनू कुमार, नीतीश कुमार, दिपू कुमार, रितिक कुमार व मोहित कुमार को गिर’फ्तार किया है। इनके पास से हथि’यार, का’रतूस,12 हजार रुपए, सात मोबाइल और एक चो’री की बाइक बरा’मद की गई। थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि सअनि प्राण मोहन सिंह ने सशस्त्रत्त् बल के साथ सहकारी बैंक के पास छापेमारी कर सात युवकों को गिर’फ्तार किया।
मोबाइल जांच में पाया गया कि ये सभी “किंग्स ऑफ कालिया” के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाए हुए हैं। साथ ही इन्होंने यूट्यूब पर ह’त्या के लिए सम्पर्क करें वाला स्टेटस लगाया हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है। मौके पर थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह,सब इंस्पेक्टर धीरज कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Be First to Comment